वोट डालेंगे तो मुफ्त मिलेगी एक कप चाय
पटना : वोट डालेंगे तो मिलेगी एक कप चाय. नहीं देंगे तो पैसे देकर भी चाय नहीं मिलेगी. लगभग 30 सालों से कारगिल चौक पर चाय की दुकान चला रहे शशि ने 28 अक्तूबर को पटना में मतदान करने वालों को मुफ्त में चाय पिलाने की घोषणा की है. दुकानदार ने बताया कि मुफ्त में […]
पटना : वोट डालेंगे तो मिलेगी एक कप चाय. नहीं देंगे तो पैसे देकर भी चाय नहीं मिलेगी. लगभग 30 सालों से कारगिल चौक पर चाय की दुकान चला रहे शशि ने 28 अक्तूबर को पटना में मतदान करने वालों को मुफ्त में चाय पिलाने की घोषणा की है. दुकानदार ने बताया कि मुफ्त में चाय उन्हें ही मिलेगी, जो वोट देकर दुकान में आयेंगे. चाय पीने के लिए निशान दिखाना होगा. नाॅर्मल दिनों में पांच सौ लोगों को चाय पिलाते हैं, वहीं 28 को 15 सौ लोगों को चाय पिलाने का लक्ष्य है. उन्होंने बताया कि चुनाव के दिन दुकान खोलने की परमिशन डीएम प्रतिमा एस वर्मा से ली गयी है.