कहीं दीवाली और छठ पर भी नहीं मिले वेतन
नियोजित शिक्षकों का इंतजार में बीता दशहरा पटना : शिक्षा विभाग की ओर से नियोजित शिक्षकों को दशहरा पूर्व वेतन देने की घोषणा की गयी थी. इसके लिए शिक्षकों से सर्विस बुक भी भरवाये गये. लेकिन, मात्र सात जिलों में ही शिक्षकों के वेतन का भुगतान हो पाया है. इससे बिहार भर में करीब ढाई […]
नियोजित शिक्षकों का इंतजार में बीता दशहरा
पटना : शिक्षा विभाग की ओर से नियोजित शिक्षकों को दशहरा पूर्व वेतन देने की घोषणा की गयी थी. इसके लिए शिक्षकों से सर्विस बुक भी भरवाये गये. लेकिन, मात्र सात जिलों में ही शिक्षकों के वेतन का भुगतान हो पाया है. इससे बिहार भर में करीब ढाई लाख शिक्षकों का दशहरा वेतन के इंतजार में ही बीत गया है.
ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि कहीं शिक्षकों का अब दीवाली और छठ भी वेतन के इंतजार में न बीत जाये. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के अनुसार प्रदेश में साढ़े चार लाख नियोजित शिक्षक हैं. इनमें से सात जिलों के शिक्षकों को ही वेतन मिल सका है. इनमें बांका, लखीसराय, सारण, अररिया, गोपालगंज, किशनगंज व पटना शामिल है. इन जिलों के कुछ अंचल ऐसे भी हैं, जहां के शिक्षकों को इसका लाभ नहीं मिल पाया है.
बीइइओ की है लापरवाही
शिक्षकों की मानें, तो जिले के डीइओ, डीपीओ व बीइइओ की लापरवाही के कारण विभाग की ओर से पैसे आवंटित हाेने के बाद भी शिक्षकों को वेतन लाभ से दूर रहना पड़ रहा है.
पटना सदर, मरछी के शिक्षक विनय कुमार ने बताया कि दशहरा पूर्व वेतन देने की बात कही गयी थी. पर अब तक वेतन नहीं मिल पाया है. पूछने पर बताया जा रहा है कि सर्विस बुक के सत्यापन नहीं होने के कारण वेतन मिलने में देरी हो रही है. मोतिहारी के केशव, बेतिया के अमित व शिवहर के चमन सिंह समेत कई शिक्षक वेतन संबंधी जानकारी लेने सचिवालय का चक्कर लगा रहे हैं.
अफसर कर रहे लापरवाही
जिलों के डीइओ व डीपीओ की मानें, तो शिक्षकों के सर्विस बुक भरने की जिम्मेदारी बीइइओ को दी गयी है. उनके द्वारा शिक्षकों का सर्विस बुक समय से नहीं मिल पाने के कारण जिला कार्यालय की ओर से पैसों का आवंटन नहीं हो पा रहा है. वहीं, चुनाव कार्य में संलिप्तता होने के कारण कंप्यूटर ऑपरेटर नहीं होने की बातें भी शिक्षकों की वेतन संबंधी समस्या में आड़े आ रही है.
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के श्रतुराज ने बताया कि अब तक जिले के करीब ढाई लाख शिक्षक वेतन लाभ से दूर हैं. मात्र सात जिलों के कुछ शिक्षकों को ही वेतन का भुगतान हुआ है. ऐसे में शिक्षकों को अब दीवाली और छठ का इंतजार है.
जिले से पैसों का आवंटन किया जा चुका है. बीइइओ की ओर से सर्विस बुक नहीं मिलने व कंप्यूटर पर अपलोड नहीं होने के कारण वेतन मिलने में देरी हो रही है. अन्य शिक्षकों का काम प्रक्रियारत है. जल्द ही शिक्षकों को वेतन का लाभ मिलेगा.
बीएन सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी