मां की मौत, बेटा हुआ जख्मी
पटना सिटी: एनएच पर दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार को एनएच-30 पर ट्रक व बाइक की टक्कर में बाइक पर सवार महिला की मौत हो गयी, जबकि उसका पुत्र जख्मी हो गया. घायल को पुलिस ने एनएमसीएच में भरती कराया है. घटना के बाद एनएच पर करीब दो घंटे तक यातायात […]
पटना सिटी: एनएच पर दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार को एनएच-30 पर ट्रक व बाइक की टक्कर में बाइक पर सवार महिला की मौत हो गयी, जबकि उसका पुत्र जख्मी हो गया.
घायल को पुलिस ने एनएमसीएच में भरती कराया है. घटना के बाद एनएच पर करीब दो घंटे तक यातायात बाधित हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, पर चालक -खलासी भागने में सफल रहे.
ओवरटेक की वजह से घटना
दीदारगंज के बांस तल के समीप दिन में करीब तीन बजे ओवरटेक कर निकले ट्रक ने बाइक सवार को धक्का मार दिया. धक्का लगते ही बाइक सवार काफी दूर जाकर गिरा. इसमें गंभीर रूप से जख्मी सोना देवी (60 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि उसके पुत्र सूरज कुमार को पुलिस ने अस्पताल भरती में कराया है. जख्मी ने बताया कि वह मां सोना देवी के साथ फतुहा से घर जगनपुरा लौट रहा था. इसी वक्त यह हादसा हुआ. जख्मी पुलिस विभाग में लिपिक है. घटना के तुरंत बाद काफी संख्या में लोग एकत्र हो गये. इसी बीच मौका पाकर ट्रक का चालक व खलासी भाग निकले. कुछ लोगों भाग रहे चालक को काफी दूर तक खदेड़ा, पर वह हाथ नहीं आया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या- 30 पर दुर्घटना के बाद वाहनों का परिचालन बाधित हो गया था. दो घंटे तक परिचालन बाधित होने से जाम भी लग गया था.