कैट का एडमिट कार्ड जारी
कैट का एडमिट कार्ड जारीपटना. कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) 2015 के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आइआइएम) ने एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिये हैं. एग्जाम 29 नवंबर को देश के 136 शहरों के 650 केंद्रों पर होगा. परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड iimcat.ac.in पर जारी किये गये हैं. एग्जाम 170 मिनट से बढ़ाकर […]
कैट का एडमिट कार्ड जारीपटना. कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) 2015 के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आइआइएम) ने एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिये हैं. एग्जाम 29 नवंबर को देश के 136 शहरों के 650 केंद्रों पर होगा. परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड iimcat.ac.in पर जारी किये गये हैं. एग्जाम 170 मिनट से बढ़ाकर 180 मिनट कर दिया गया है. तीन सेक्शन क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड (क्यूए), डाटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग और बर्बल एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेशन होंगे. क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड और वर्बल एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेशन में प्रत्येक में 34 प्रश्न होंगे. और डाटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग में 32 प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रत्येक सेक्शन में कुछ प्रश्नों के लिए मल्टीपल च्वाइस नहीं होगी. इसके अलावा उत्तर सीधे स्क्रीन में टाइप करने होंगे. कैलकुलेशन के लिए स्क्रीन कैल्कुलेटर की अनुमति रहेगी. परीक्षार्थी को हर सेक्शन के लिए 60 मिनट का समय दिया जायेगा.