मार्शल आर्ट दिखाते घायल हुईं मधुरिमा
मार्शल आर्ट दिखाते घायल हुईं मधुरिमाअभिनेत्री मधुरिमा तुल्ली वर्तमान में टेलीविजन रियलिटी शृंखला आइ कैन डू देट की एक प्रतियोगी हैं. वहीं वह गतका नामक मार्शल आर्ट पेश करते हुए घायल हो गयीं. यह मार्शल आर्ट का पुराना तरीका है. गौरतलब है कि इससे पहले हुए डांस एक्ट के लिए मधुरिमा की काफी प्रशंसा की […]
मार्शल आर्ट दिखाते घायल हुईं मधुरिमाअभिनेत्री मधुरिमा तुल्ली वर्तमान में टेलीविजन रियलिटी शृंखला आइ कैन डू देट की एक प्रतियोगी हैं. वहीं वह गतका नामक मार्शल आर्ट पेश करते हुए घायल हो गयीं. यह मार्शल आर्ट का पुराना तरीका है. गौरतलब है कि इससे पहले हुए डांस एक्ट के लिए मधुरिमा की काफी प्रशंसा की गयी थी. वहीं इस बार शो में वह गतका पेश करते हुए नजर आयेंगी. इसमें सिर से 15-20 कांच की ट्यूब लाइट तोड़ी जाती है. नृत्य प्रदर्शन के दौरान मधुरिमा का मुंह गलती से कांच से जा लगा और कुछ कांच के टुकड़े उनके मुंह में चले गये. हालांकि इसके बावजूद वह हिम्मत नहीं हारीं और उन्होंने अपनी प्रस्तुति पूरी की. मधुरिमा ने कहा, जब मैंने इस कौशल को चुना, तो सभी ने मुझे चेतानवी दी. भयानक एक्ट होने की वजह से सभी ने मुझे सावधानी बरतने के लिए कहा और मुझे कई बार चोट लगी है. जब मैंने कांच की ट्यूब लाइट के साथ अभ्यास किया, तब भी मैं कई बार घायल हुई हूं, लेकिन मैंने हार नहीं मानी. शो में मधुरिमा के अलावा गौहर खान, सेलिब्रिटी शेफ रणवीर बऱाड, वीजे बानी, अभिनेता-गायक मियांग चेंग, हास्य कलाकार भारती सिंह जैसे कलाकार हैं. इस कार्यक्रम का प्रसारण टेलीविजन चैनल जी टीवी पर हो रहा है.