जॉन-वरुण की फल्मि में नरगिस का कैमियो
जॉन-वरुण की फिल्म में नरगिस का कैमियोबॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी फिल्म ढिशूम में कैमियो करती नजर आ सकती हैं. बॉलीवुड निर्देशक और वरुण धवन के भाई रोहित धवन अपनी दूसरी फिल्म ढिशूम बना रहे हैं. रोहित धवन ने बॉलीवुड में अपने कैरियर की शुरुआत फिल्म ‘देसी ब्वॉयज’ से की थी. फिल्म में अक्षय कुमार और […]
जॉन-वरुण की फिल्म में नरगिस का कैमियोबॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी फिल्म ढिशूम में कैमियो करती नजर आ सकती हैं. बॉलीवुड निर्देशक और वरुण धवन के भाई रोहित धवन अपनी दूसरी फिल्म ढिशूम बना रहे हैं. रोहित धवन ने बॉलीवुड में अपने कैरियर की शुरुआत फिल्म ‘देसी ब्वॉयज’ से की थी. फिल्म में अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम ने मुख्य भूमिका निभायी थी. ढिशूम में वरुण धवन, जॉन अब्राहम और जैकलीन फर्नांडिस की मुख्य भूमिकाएं हैं. चर्चा है कि नरगिस फाखरी इस एक्शन-कॉमेडी में एक खास मेहमान भूमिका में नजर आयेंगी. नरगिस की डेट्स समायोजित की जा रही हैं, क्योंकि जॉन अभी चोट की वजह से आराम कर रहे हैं. शूट फिर शुरू होने की तय तारीख नहीं है. नरगिस इससे पहले दोनों ही एक्टर्स के साथ काम कर चुकी हैं. उन्होंने जॉन के साथ सुजीत सरकार की फिल्म मद्रास कैफे की थी और डेविड धवन की मैं तेरा हीरो में उनके साथ वरुण धवन थे.