सोसल साइट पर अपलोड कर रहे फोटो
सोसल साइट पर अपलोड कर रहे फोटाे अपने बूथ की पहली पोटर बनी मैंबोरिंग रोड में रहने वाली क्षिप्रा सोनी कहती हैं, वोट देने के लिए मैंने एक दिन पहले से ही प्लानिंग कर ली थी कि कब और कैसे जाना है. घर में सभी लाेगों का अलग-अलग पोलिंग बूथ पर था. मैं और मेरी […]
सोसल साइट पर अपलोड कर रहे फोटाे अपने बूथ की पहली पोटर बनी मैंबोरिंग रोड में रहने वाली क्षिप्रा सोनी कहती हैं, वोट देने के लिए मैंने एक दिन पहले से ही प्लानिंग कर ली थी कि कब और कैसे जाना है. घर में सभी लाेगों का अलग-अलग पोलिंग बूथ पर था. मैं और मेरी ननद दोनों का एएन कॉलेज पोलिंग बूथ था. इतना ज्यादा एक्साइटमेंट था कि सुबह-सुबह ही घर से निकल गयी थी. मुझे खुशी इस बात है कि मैं अपने बूथ की फर्स्ट वोटर थी. मैंने फेसबुक पर अपने सभी दोस्त काे बताया कि मैंने सबसे पहले वोट दिया.दोस्तों संग जाकर डाला वोट हनुमान नगर के रिशु कहते हैं, एक अच्छी सरकार की उम्मीद करते हुए मैंने अपना वोट डाला. पाेलिंग बूथ घर से दूर होने के कारण घर से पहले निकल गया था. काफी शांतिपूर्वक तरीके से वोट डालने का अवसर मिला. गर्दनीबाग पोलिंग बूथ पर मैंने वोट डाला. सुबह- सुबह दोस्तों के साथ जा कर वोट दिया. सड़क पर बिलकुल सनाटा-सा रहा. उसके बाद भी सभी दोस्त ग्रुप में गये. घर आ कर फोटो सेशन किया. उसके बाद फेसबुक पर सबसे पहले फोटो डाला. घर आ कर किया फोटो सेशनचित्रगुप्त नगर के उत्पल ने कहा, पिछली बार पटना में नहीं रहने के कारण वोट नहीं दे पाया था. इस बार मैं बेहद खुश हूं कि वोट देने का अवसर मिला है. मां पापा के साथ कुम्हरार वोट देने गया था. खुद की गाड़ी से जाने में कोई समस्या नहीं हुई अन्यथा ऐसे बहुत से लोग थे, जिन्हें आने-जाने में दिक्कत हुई. दोपहर के कारण बूथ पर भीड़ हो गयी थी, लेकिन सुरक्षा का भरपूर ख्याल रखा गया था. इस कारण ज्यादा परेशानी नहीं हुई. घर पर अाने के बाद सबसे पहले फोटो सेशन किया, उसके बाद फोटो को फेसबुक, टि्वटर पर डाला. बूथ पर जाकर की दूसरों की मददगोला रोड के अमृत ने कहा कि मुझे वोट दे कर काफी अच्छा लग रहा है. मैंने अपने पोलिंग बूथ अारपीएस मोड़ पर जाकर पहले बुजुर्गों की मदद की. बहुत से बुजुर्ग ऐसे भी थे, जिन्हें आने-जाने में समस्या हो रही थी. उन सब की मदद मैंने की. उसके बाद खुद दिया वोट. पोलिंग बूथ पर से ही मैंने अपनी फोटो को फेसबुक पर अपलोड किया, जिसके बाद लाइक और कमेंट्स आने लगे. अच्छा लग रहा है वोट देकरगांधी मैदान में रहने वाली प्रियंका ने कहा, वोट देने के लिए कई दिनों पहले से एक्साइऐड थी. वोट देकर काफी अच्छा लगा. मैंने एक दिन पहले से ही घर में प्लान कर ली थी कि कैसे जाऊंगी वोट देने. मेरा पोलिंग वूथ दीघा था, जबकि मेरा घर गांधी मैदान के पास है. मैं चुनाव के दिन सुबह 7 बजे के करीब घरवालों के साथ वोट डालने गयी. परिवार के सभी सदस्यों ने एक साथ लाइन में लग कर वोट दिया. वहा सब बड़ी शांति से निपट गया.