एफटीआइआइ के छात्रों की हड़ताल खत्म
एफटीआइआइ के छात्रों की हड़ताल खत्मपुणे : फिल्म संस्थान एफटीआइआइ के विधार्थियों ने 103 दिन से जारी हड़ताल को खत्म करने की घोषणा की है . गौरतलब है कि एफटीआइआइ के विद्यार्थी गजेंद्र चौहान की नियुक्ति का विरोध कर रहे थे. आज छात्रों ने हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया. संस्थान के विद्यार्थी राकेश शुक्ला […]
एफटीआइआइ के छात्रों की हड़ताल खत्मपुणे : फिल्म संस्थान एफटीआइआइ के विधार्थियों ने 103 दिन से जारी हड़ताल को खत्म करने की घोषणा की है . गौरतलब है कि एफटीआइआइ के विद्यार्थी गजेंद्र चौहान की नियुक्ति का विरोध कर रहे थे. आज छात्रों ने हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया. संस्थान के विद्यार्थी राकेश शुक्ला ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हम अपनी हड़ताल खत्म कर रहे हैं, लेकन विभिन्न स्तर पर विरोध जारी रहेगा.गजेंद्र चौहान लोकप्रिय टीवी धारावाहिक महाभारत में युधिष्ठीर की भूमिका निभा चुके हैं. गजेन्द्र चौहान की नियुक्ति की फिल्मी जगत के कई महान हस्तियों ने भी आलोचना की थी. फिल्म जगत से ऋषि कपूर भी गजेंद्र चौहान की नियुक्ति पर विरोध जता चुके हैं. विरोध जताने वालों मं सईद मिर्जा, पीयूष मिश्रा , किरण राव और पल्लवी जोशी जैसे लोग भी शामिल हैं. छात्रों और सरकार के बीच कई दौर की बातचीत के बाद भी नियुक्ति विवाद का कोई हल नहीं निकल पाया.