गोल्फ क्लब और जू के बीच नयी जाली लगा रहा है जू

गोल्फ क्लब और जू के बीच नयी जाली लगा रहा है जूलाइफ रिपोर्टर.पटनापटना जू और पटना गोल्फ क्लब के बीच बस एक जाली का फासला है, जो हमेशा से रहा है. जू के अंदर जाने के बाद गोल्फ क्लब की ओर देखने पर सब कुछ साफ नजर आता है, क्योंकि अंदर गोल्फ क्लब और जू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 6:20 PM

गोल्फ क्लब और जू के बीच नयी जाली लगा रहा है जूलाइफ रिपोर्टर.पटनापटना जू और पटना गोल्फ क्लब के बीच बस एक जाली का फासला है, जो हमेशा से रहा है. जू के अंदर जाने के बाद गोल्फ क्लब की ओर देखने पर सब कुछ साफ नजर आता है, क्योंकि अंदर गोल्फ क्लब और जू के बीच बस एक जाली है. यह जाली की दीवार दोनों के बीच इसलिए लगी है, ताकि उधर के लोग उधर ही रहे और जू के लोग अपने एरिया तक ही सीमित रहें. यह सिलसिला पिछले 35 सालों से चलता आ रहा है, लेकिन इधर कुछ दिनों से जाली कमजोर होने की वजह से कई जगह से टूट चुकी थी. कई जगह जाली गिर चुकी है. ऐसे में जू प्रशासन ने फिर से नयी जाली लगाने का काम शुरू कर दिया हैै, ताकि दोनों के बीच एक पतली-सी दीवार खड़ी रहे. 5 हजार फुट तक लगेगी जालीपटना जू व गोल्फ क्लब के बीच नयी जाली लगाने का काम शुरू हो गया है. इस बारे में पटना जू के डायरेक्टर एस चंद्रशेखर ने बताया कि यह जाली 35 सालों के बाद दोबारा लगायी जा रही है. क्योंकि सभी तरफ से जाली कमजोर हो चुकी थी. कई जगह रास्ते में ही जाली गिरने वाली थी. जू द्वारा यह काम 30 प्रतिशत से ज्यादा हो चुका हैै. इसकी ऊंचाई 8 फुट होगी, लेकिन नीचे से तीन से चार फुट ईंट की बाउंड्री बनायी जा रही है, ताकि इस बार की जाली मजबूत हो. इसके लिए पटना के ही लेबर लगाये गये हैं. ईंट की बाउंड्री बन रही है. इसके ऊपर से जाली लगने वाली है. यह सब अधिकारियों की देखरेख में हो रहा है. हो रही थी लोगों को परेशानीजाली टूटने की वजह से जू में परेशानी होती थी. इस बारे में कई अधिकारियों ने बताया कि पिछले कई दिनों से गोल्फ क्लब के बीच की जाली टूट चुकी थी. इस वजह से लोग इधर से उधर आसानी से चले जा रहे थे, ऐसे में परेशानी हो रही थी. कई बार गोल्फ क्लब द्वारा कुछ लोग बिना टिकिट जू में प्रवेश कर लेते थे, जिससे नुकसान होता था. इस वजह से यह काम जल्द से जल्द शुरू कर दिया गया. इसका पूरा काम आने वाले एक महीने में खत्म हो जायेगा. कोटजाली टूटने की वजह से पिछले कई दिनों से हमारे पास शिकायत आ रही थी कि उधर से लोग जू में आ जा रहे हैं. साथ ही दूसरों को परेशान करते हैं. इस वजह से इस काम को भी पूरा करने का प्लान बन चुका है. इसका जायजा लेने के बाद पता चला कि 5 हजार फुट एरिया में जाली कमजोर हो चुकी है. इसलिए पूरे एरिया की जाली बदल कर नयी लगायी जा रही है. यह काम पटना जू द्वारा हो रहा है. इसका काम शुरू हो चुका है. एस चंद्रशेखर, डायरेक्टर, पटना जू

Next Article

Exit mobile version