इवीएम खराब और कम रोशनी से मतदाता परेशान, बांकीपुर विस

इवीएम खराब और कम रोशनी से मतदाता परेशान, बांकीपुर विससंवाददाता, पटना बोरिंग रोड स्थित एएन कॉलेज का बूथ नंबर 37. सुबह के 7.10 बजे हैं. यहां पहुंचते ही इवीएम खराबी की सूचना मिलती है. चुनाव कार्य में लगे लोग इसे ठीक करने में परेशान हैं. लोग लाइन में खड़े हैं और बुदबुदा रहे हैं, क्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 6:20 PM

इवीएम खराब और कम रोशनी से मतदाता परेशान, बांकीपुर विससंवाददाता, पटना बोरिंग रोड स्थित एएन कॉलेज का बूथ नंबर 37. सुबह के 7.10 बजे हैं. यहां पहुंचते ही इवीएम खराबी की सूचना मिलती है. चुनाव कार्य में लगे लोग इसे ठीक करने में परेशान हैं. लोग लाइन में खड़े हैं और बुदबुदा रहे हैं, क्या व्यवस्था हैं. जल्दी आये कि पहले मतदान करेंगे, तब घर जाकर काम करेंगे. लेकिन कुछ पता नहीं. इवीएम खराब होने से बुजुर्ग पुरूष व महिला बेंच पर चुपचाप बैठे हैं. ठीक 55 मिनट बाद वोट पड़ना शुरू होता है. बगल में बूथ पर समय पर मतदान शुरू है. गुस्से में थे लोग : संत डोमिनिक सेवियो स्कूल का बूथ नंबर सात पर पहुंचते ही लोगों का हो-हल्ला सुनाई पड़ता है. सुबह के 7.56 बजे हैं. यहां मतदान शुरू नहीं हो सका था. कुछ लोग गुस्से में इसलिए थे कि उनका कहना था कि सिपाही कह रहे हैं कि घर जाइये. तुरंत अधिकारी सिपाही व दारोगा निर्देश देते हैं कि केवल बूथ बताइये और कुछ नहीं कहना है. यहां ठीक आठ बजे मतदान शुरू होता है. 8.12 बजे ही दिखी लंबी लाइन : मध्य विद्यालय, अदालतगंज बूथ पर सुबह 8.12 बजे ही लंबी लाइन दिखी. पुरूष के साथ महिलाओं की भारी भीड़ दिखी. किसी को भी गेट के पास रूकने नहीं दिया जा रहा था. सुबह नौ बजे 282 बूथ पर सात प्रतिशत, 283 बूथ पर 8.45 प्रतिशत, 301 नंबर बूथ पर 5.4 प्रतिशत, 302 पर 10.49 प्रतिशत एवं 303 बूथ पर 5.65 प्रतिशत मतदान हुआ था. ठीक 9.50 बजे बांकीपुर विस के प्रत्याशी नितिन नवीन मिलर स्कूल स्थित बूथ पर पहुंचते हैं. पहुंचते ही अधिकांश जगहों पर इवीएम खराबी और प्रशासनिक व्यवस्था पर फूट पड़ते हैं. कहते हैं कि पोलिंग पार्टी को पूरी जानकारी नहीं है कि आखिर उन्हें क्या-क्या काम करना है. इवीएम खराबी के कारण कई जगहों पर मतदाता निराश होकर लौट रहे हैं. इवीएम का बैटरी डेढ़ से दो घंटे में खराब हो रहा है. नजारा था अलग : पटना वीमेंस कॉलेज का नजारा ही कुछ अलग दिखा. यहां पर कुल छह बूथ बनाये गये थे. गेट पर बैलून और बुजुर्ग मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने के लिए बैटरी रिक्शा की सुविधा उपलब्ध थी. 10.29 मिनट पर अंदर जाने पर कई मतदाताओं ने वोट देने के बाद वहीं थोड़ी देर आराम फरमाया. कई परिवार फोटो भी खिंचाते रहे, फिर घर को निकल पड़े. आठ को नीतीश राजभवन जाकर देंगे इस्तीफा : रविशंकर प्रसाद वीमेंस कॉलेज में मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि एनडीए की जीत तय है, यह मैं पूरे आत्मविश्वास से कह रहा हूं. माननीय नीतीश कुमार आठ नवंबर को दोपहर के दो बजे राजभवन जाकर इस्तीफा सौंपेंगे. यह आशा बनाम हताशा का चुनाव है. लोग जात-पात से उपर उठ कर मतदान कर रहे हैं. नीतीश और लालू की शब्दावली में विकास नहीं है. केवल उनके पास डीएनए, आरक्षण, कबूतर, भालू है. वे प्रधानमंत्री को रोकना चाहते हैं. मुख्यमंत्री के सवाल पर साफ कहा कि एक योग्य बिहारी ही बिहार का मुख्यमंत्री होगा. यह पार्टी तय करेगी कि कौन मुख्यमंत्री होगा. बूथ नंबर 61 पर इवीएम खराब : बूथ नंबर 58 से 61़ हथुआराज ज्ञा. संस्कृत महाविद्यालय. यहां 11.09 मिनट पर पहुंचने पर 61 नंबर पर इवीएम खराबी के कारण लगभग 25 मिनट विलंब से मतदान शुरू होता है. एक परिवार में पुरूष व महिला ने वोट डाला. लेकिन बेटी का बूथ बदलने के कारण परेशानी हुई. अंत में वे बेटी को लेकर आर्ट कॉलेज पहुंचें. आठ कॉलेज में बूथ नंबर 71 पर आधा घंटा विलंब से मतदान शुरू हुआ. कई लोग मतदान देने के साथ फोटो खिंचाते रहे. कम रोशनी से वोट देने में कंफ्यूजन : डाकबंगला स्थित राजकीय विद्यालय के कई बूथों पर कम रोशनी के कारण खास कर बुजुर्ग मतदाताओं को काफी परेशानी हुई. उनका कहना था कि वोट के दौरान सही से दिख नहीं रहा था, इस कारण कंफ्यूजन हो गया. यहां पर कई मतदाता बूथ बदल जाने के कारण काफी परेशान और गुस्से में थे. इस बूथ पर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सीपी ठाकुर ने अपने परिवार के साथ मतदान किया. बिहार बोर्ड के बूथ पर रहा वोटरों का इंतजार : दोपहर के 1.40 बजे हैं. बिहार बोर्ड के बूथ नंबर 101 और 102 पर वोटरों का इंतजार होता रहा. काफी धीरे-धीरे लोग अा रहे थे. इक्का-दुक्का ही मतदाता आ रहे थे.

Next Article

Exit mobile version