प्रत्याशी और मतदाता का बयान, बांकीपुर विस

प्रत्याशी और मतदाता का बयान, बांकीपुर विस 50 में 40 सीट जीतेंगे : नितिन नवीन बांकीपुर विस के भाजपा प्रत्याशी नितिन नवीन ने कहा कि एनडीए 50 में से 40 सीटें आसानी से जीतेगी. जनता जानती है कि यह झूठा गंठबंधन है. लालू के साथ जनता क्या जा सकती है. जहां केवल लूट, बलात्कार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 6:20 PM

प्रत्याशी और मतदाता का बयान, बांकीपुर विस 50 में 40 सीट जीतेंगे : नितिन नवीन बांकीपुर विस के भाजपा प्रत्याशी नितिन नवीन ने कहा कि एनडीए 50 में से 40 सीटें आसानी से जीतेगी. जनता जानती है कि यह झूठा गंठबंधन है. लालू के साथ जनता क्या जा सकती है. जहां केवल लूट, बलात्कार के सिवाय कुछ नहीं है. जनता को सुरक्षा चाहिए. इवीएम खराबी से हमें कुछ नुकसान नहीं होने वाला है. बड़े अंतर से जीतेंगे. जीतेगी महागंठबंधन : कुमार आशीष बांकीपुर विस के कांग्रेस प्रत्याशी कुमार आशाीष ने कहा कि महागंठबंधन ही जीतेगी. तीनों नेताओं ने जिस तरह एकजुटता दिखायी है, उससे चुनाव में काफी फायदा होगा. जनता सब कुछ जान चुकी है. जनता चाहती है कि बिहार का विकास और तरक्की और तेजी से हो. नीतीश जी ने बिहार का सम्मान बढ़ाया है. ——————मतदाता : जो सबको लेकर चले, वही सरकार चाहिए : स्वीटी मतदान करने के बाद सालिमपुर अहरा निवासी स्वीटी ने कहा कि अपने अधिकार का प्रयोग सबको करना चाहिए. सभी लोगों को घर से बाहर आकर मतदान करना चाहिए. यह मौका हर बार नहीं आता. जो सभी जातियों को लेकर चलें, वही सरकार चाहिए. कोई भी भेदभाव नहीं होना चाहिए. मतदान जरूरी, इसलिए आयी : आरती देवी बिहार बोर्ड स्थित बूथ पर मतदान करने आयी मंदिरी निवासी आरती देवी ने कहा कि मतदान करना जरूरी है. इसमें पीछे नहीं रहना चाहिए. कई दिनों से मैं मतदान करने के इंतजार में थी. पटना आने के बाद यह मेरा तीसरा बार मतदान है. सभी को समझना चाहिए कि हमारे मतदान से ही बेहतर सरकार का निर्माण हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version