अमेरिका में भारतीय को प्रताड़ित करने पर मुकदमा
अमेरिका में भारतीय को प्रताड़ित करने पर मुकदमा वाशिंगटन. अमेरिका की एक अदालत को बताया गया है कि इस साल की शुरुआत में एरिक पार्कर नामक अमेरिकी पुलिस अधिकारी की ज्यादती का शिकार हुए एक भारतीय बुजुर्ग ने गिड़गिड़ते हुए कहा कि उन्हें अंग्रेजी नहीं आती और उसके बावजूद उन्हें धक्का देकर जमीन पर गिराया […]
अमेरिका में भारतीय को प्रताड़ित करने पर मुकदमा वाशिंगटन. अमेरिका की एक अदालत को बताया गया है कि इस साल की शुरुआत में एरिक पार्कर नामक अमेरिकी पुलिस अधिकारी की ज्यादती का शिकार हुए एक भारतीय बुजुर्ग ने गिड़गिड़ते हुए कहा कि उन्हें अंग्रेजी नहीं आती और उसके बावजूद उन्हें धक्का देकर जमीन पर गिराया गया जिससे वह 101 सेकंड के अंदर ही वह लकवाग्रस्त हो गये. 58 वर्षीय सुरेशभाई पर हमला करने और उन्हें आंशिक तौर पर लकवाग्रस्त करने के आरोपी पुलिस अधिकारी एरिक पार्कर के खिलाफ अलबामा में एक संघीय अदालत में इस सप्ताह फिर से मुकदमा शुरू किया गया. पार्कर पर छह फरवरी को काउंटी लाइन रोड के पास मैडिसन में पटेल के साथ हुई इस घटना में उनके नागरिक अधिकारों के हनन करने का आरोप है. संघीय वकील ने बताया कि इस साल के शुरु में अपने नवजात पोते को देखने के लिए पटेल अलबामा में अपने बेटे के पास आये थे.