आइजीआइएमएस ब्लड बैंक से बाहरी मरीज भी ले पायेंगे रक्त
आइजीआइएमएस ब्लड बैंक से बाहरी मरीज भी ले पायेंगे रक्त स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने निरीक्षण के बाद भेजी अपनी रिपोर्ट, शुरू हुआ कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट संवाददाता, पटना गंभीर मरीजों को अगर ब्लड की जरूरत पड़ती है तो उसे पीएमसीएच, जय प्रभा या रेड क्रॉस जाना पड़ता था. जहां पहले से ही मरीजों का लोड […]
आइजीआइएमएस ब्लड बैंक से बाहरी मरीज भी ले पायेंगे रक्त स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने निरीक्षण के बाद भेजी अपनी रिपोर्ट, शुरू हुआ कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट संवाददाता, पटना गंभीर मरीजों को अगर ब्लड की जरूरत पड़ती है तो उसे पीएमसीएच, जय प्रभा या रेड क्रॉस जाना पड़ता था. जहां पहले से ही मरीजों का लोड अधिक है, जिसके कारण बहुत से मरीजों को समय पर उनके ग्रुप का ब्लड नहीं मिल पाता है. ऐसे मरीजों को अब आइजीआइएमएस से राहत मिलेगी और बाहरी मरीज भी यहां के ब्लड बैंक से रक्त ले पायेंगे. जानकारी के मुताबिक एक माह पहले भारत सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने आइजीआइएमएस में बने ब्लड बैंक का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के लिए आयी तीन सदस्यीय टीम ने लगभग चार घंटे तक पूरी यूनिट को देखा और ब्लड बैंक में कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट खोलने की बात कहीं थी, जिसकी शुरुआत हो गयी है. प्लेटलेट की हुई व्यवस्था जरूरत पड़ने पर मरीजों को हर प्रकार के ब्लड का प्लेटलेट्स का इंतजाम किया जा सके. इसके लिए ब्लड बैंक में विशेष व्यवस्था की जायेगी. अस्पताल में भरती मरीजों को समय मिल सके. इसकी भी व्यवस्था अलग से की गयी है. कोट : स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट भेज दी है, जो संस्थान हित में है. अब ब्लड बैंक से बाहरी मरीजों को भी रक्त मिल पायेगा. कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट के सहारे हम प्लाजमा, प्लेटलेट, पीआरबीसी एवं फैक्टर की कमी को पूरा करेंगे और एक ब्लड को अलग कर चार मरीजों की जान बचायेंगे. आइजीआइएमएस के एमएस डॉ एसके शाही.