मेडिकल कॉलेजों में नवजात बच्चों का होगा संपूर्ण इलाज
मेडिकल कॉलेजों में नवजात बच्चों का होगा संपूर्ण इलाज पीएमसीएच की तरह बनाये जायेंगे सभी मेडिकल कॉलेजों में शिशु विभाग संवाददाता, पटनाबिहार के किसी कोने में जब किसी बच्चे की हालत गंभीर होती है, तो उसे वहां के मेडिकल कॉलेज से पीएमसीएच रेफर कर दिया जाता है. इस कारण से कभी-कभी बच्चे का संपूर्ण इलाज […]
मेडिकल कॉलेजों में नवजात बच्चों का होगा संपूर्ण इलाज पीएमसीएच की तरह बनाये जायेंगे सभी मेडिकल कॉलेजों में शिशु विभाग संवाददाता, पटनाबिहार के किसी कोने में जब किसी बच्चे की हालत गंभीर होती है, तो उसे वहां के मेडिकल कॉलेज से पीएमसीएच रेफर कर दिया जाता है. इस कारण से कभी-कभी बच्चे का संपूर्ण इलाज शुरू होने में देर हो जाती है. इस परेशानी को जड़ से खत्म करने के लिए विभाग पिछले सात माह से यूनिसेफ के साथ मिल कर सभी मेडिकल कॉलेज के शिशु विभाग का मुआयना कर रहा था. विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अब चुनाव खत्म होने के बाद सभी मेडिकल कॉलेजों में शिशु विभाग को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा और गंभीर रूप से बीमार बच्चों का इलाज किसी भी मेडिकल कॉलेज में आसानी से हो पायेगा. बढ़ाये जायेंगे बेड, स्पेशलिस्ट डॉक्टर होंगे बहालशिशु विभाग में बच्चों के लिए वार्ड में बेड बढ़ाये जायेंगे और एनआइसीयू को पूरी तरह से हाइटेक किया जायेगा. बच्चों का इलाज पूर्ण रूप से हो, इसको लेकर स्पेशलिस्ट डॉक्टर भी बहाल किये जायेंगे. हाल के दिनों में पीएमसीएच में सभी जिलों से इलाज के लिए आये बच्चों को भरती किया जाता है. इस कारण से यहां के इमरजेंसी में हर वक्त बेड भरे हुए रहते हैं.कोट शिशु विभाग में बच्चों के लिए सुविधाएं बढ़ाने को लेकर काम पूर्व से चल रहा है. इसी कड़ी में पीएमसीएच व एनएमसीएच के एनआइसीयू को पूरी तरह से हाइटेक किया गया है. शिशु विभाग को बेहतर करने को लेकर योजना है, जिस पर काम चल रहा है. – ब्रजेश मेहरोत्रा, प्रधान सचिव \\\\B