10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र :

कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र : इतना जागरूक करने के बाद भी कोई खास असर नहीं- कई बूथ पर आठ बजे के बाद पहुंचे लोग, चार दर्जन बूथों पर इवीएम खराब होने की मिली शिकायतसंवाददाता, पटनाप्रशासन के दिन-रात जागरूक करने के बाद भी वोटर्स उस अंदाज में घर से नहीं निकले. मतदान कर्मी सुबह सात बजे से […]

कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र : इतना जागरूक करने के बाद भी कोई खास असर नहीं- कई बूथ पर आठ बजे के बाद पहुंचे लोग, चार दर्जन बूथों पर इवीएम खराब होने की मिली शिकायतसंवाददाता, पटनाप्रशासन के दिन-रात जागरूक करने के बाद भी वोटर्स उस अंदाज में घर से नहीं निकले. मतदान कर्मी सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्र पर मौजूृद थे, पर मतदाता आठ बजे के बाद ही आने शुरू हुए. कुम्हरार विस क्षेत्र के कई मतदान केंद्र पर इवीएम मशीन खराब थी. बूथ संख्या 177, 150, 154, 131, 152, 136 व 174 पर कई इवीएम के खराब हो जाने से काफी देर तक लोगों को मतदान के लिए इंतजार करना पड़ा. कदमकुअां स्थित सेंट सेवरेंस हाई स्कूल में 326 नंबर बूथ पर मतदान शुरू होते ही इवीएम मशीन खराब हो गयी, जिससे लगभग आधे घंटे तक मतदान बाधित रहा. मशीन को बदले जाने के बाद ही मतदान शुरू किया जा सका. लगभग 50 बूूथों पर इवीएम मशीन के खराब होने की शिकायत आयी. आदर्श मतदान केंद्र पर वोट डाल खुश थे लोग : चुनाव आयोग द्वारा बनाये गये आदर्श मतदान केंद्र पर वोट डाल कर लोग काफी खुश नजर आ रहे थे. गुब्बारे से सजे इन केंद्र पर ठंडा पानी, कूलर, एसी, शौचालय आदि के अलावा फर्स्ट एड की भी व्यवस्था थी. कंकड़बाग स्थित नगर निगम के एक ऑफिस में बने आदर्श मतदान केंद्र पर वोट देने आयीं रमा देवी ने बताया कि बढ़िया व्यवस्था थी. साफ-सफाई का ख्याल रखा गया है. वोटर कार्ड में नाम और फोटो में थी गड़बड़ी :कई बूथ पर वोटर कार्ड में भारी गड़बड़ी पायी गयी. राजेंद्र नगर स्थित सेंट जोसफ हाई स्कूल में तो आधे से अधिक मतदाताओं के वोटर कार्ड और मतदान पर्ची में अंतर पाया गया. वोटर पवन कुमार ने बताया कि परिवार में चार सदस्य हैं और चारों के फोटो में बदलाव है. इसी मतदान केंद्र के 46 नंबर बूथ पर वोट देने आये अली जाफर ने बताया कि पत्नी की फोटो मेरे वोटर आइडी कार्ड पर लग गयी है. वोटर कार्ड हाथ में, नहीं दिया वोट : साहित्य सम्मेलन मतदान केंद्र, मोइनुलहक स्टेडियम, आदर्श आजाद मेमोरियल स्कूल, पोस्टल पार्क आदि कई मतदान केंद्र पर वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने से कई मतदाता लौट गये. साहित्य सम्मेलन मतदान केंद्र पर आये श्रवण कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव में वोटर लिस्ट में नाम था, नगर निगम चुनाव में भी वोट डाले थे, लेकिन अभी वोट डालने आये है तो वोटर लिस्ट में नाम नहीं है. वहीं, दलदली रोड के रहने वाले अर्जुन साव ने बताया कि उनके परिवार में 12 लोग मतदाता हैं, लेकिन वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने से वोट नहीं डाल पाये हैं. मोइनुलहक स्टेडियम में बूथ नंबर 57 पर अपना नाम गायब देखकर राजेंद्र प्रसाद नायक भड़क गये. 55 साल के राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि वोटर लिस्ट से नाम ही गायब कर दिया है. वहीं, राजेश कुमार की पत्नी लीला देवी और बेटा का तो वोटर लिस्ट में नाम था, लेकिन उन्हीें का नाम गायब था. 37 बूथ नंबर पर अरुण कुमार सिन्हा और 43 पर अकील हैदर ने दिया वोट कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र से प्रमुख प्रत्याशी अरुण कुमार सिन्हा और अकील हैदर ने भी सुबह में ही परिवार सहित वोट डाला. जीडी पाटलिपुत्र हाई स्कूल में बूथ संख्या 37 में एनडीए के प्रत्याशी अरुण कुमार सिन्हा ने सुबह 8.30 बजे वोट डाला. वहीं, महागंठबंधन प्रत्याशी अकील हैदर ने राजेंद्र नगर स्थित राजकीय बालक उच्च विद्यालय में बूथ संख्या 43 पर 9.30 बजे वोट किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें