तीन बजते ही एएन कॉलेज जाने वाले मार्ग को कर दिया गया सील
तीन बजते ही एएन कॉलेज जाने वाले मार्ग को कर दिया गया सील- रात दस बजे तक रहा बंदसंवाददाता, पटना बुधवार को तीन बजते ही एएन कॉलेज जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया गया और काफी संख्या में यातायात पुलिस के जवानों की तैनाती कर दी गयी. इस इलाके की ओर आने वाले वाहनों […]
तीन बजते ही एएन कॉलेज जाने वाले मार्ग को कर दिया गया सील- रात दस बजे तक रहा बंदसंवाददाता, पटना बुधवार को तीन बजते ही एएन कॉलेज जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया गया और काफी संख्या में यातायात पुलिस के जवानों की तैनाती कर दी गयी. इस इलाके की ओर आने वाले वाहनों को पहले से निधार्रित वैक्लपिक मार्ग का उपयोग कर आगे बढ़ने का इशारा जवानों द्वारा किया जा रहा था. हालांकि इसमें व्यवधान भी पुलिस वाले ही डाल रहे थे. वे पुलिस वालों पर बैरिकेडिंग हटाने का दबाव डाल रहे थे और अंत में चार बजे बोरिंग रोड चौराहे पर पश्चिम से पूरब आने वाले एक फलैंक को खोलना पड़ गया. बोरिंग रोड चौराहे से लेकर ए एन कॉलेज तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती थी और दस बजे रात तक ईवीएम मशीन लाये जाने व ए एन कॉलेज में बने वज्र गृह में सुरक्षित रखा जा रहा था. ईवीएम मशीन रखे जाने की प्रक्रिया पर पुलिस अधिकारी भी नजर रख रहे थे.