रजिस्ट्रेशन फाॅर्म में गड़बड़ी होगी, तो जिम्मेवारी डीइओ की – बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीइओ को भेजा पत्र संवाददाता, पटनाइंटरमीडिएट और मैट्रिक के रजिस्ट्रेशन फाॅर्म में गलती होगी, तो इसकी जिम्मेवारी अब जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) की होगी. रजिस्ट्रेशन फाॅर्म का सही से वितरण और उसके भराने की जांच अब तमाम जिलों के डीइओ करेंगे. इसको लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से एक पत्र जिलों में भेजा गया है. ज्ञात हो के इंटर और मैट्रिक के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है. इंटर का रजिस्ट्रेशन फॉर्म विलंब शुल्क के सात नवंबर तक भरा जायेगा, वहीं मैट्रिक का रजिस्ट्रेशन विलंब शुल्क के साथ 12 नवंबर तक भरा जायेगा. समिति के अनुसार रजिस्ट्रेशन के समय सारी जानकारी सही से भरी जानी बहुत ही जरूरी है. रजिस्ट्रेशन में गलती होने से परीक्षा फाॅर्म से लेकर एडमिट कार्ड तक छात्राें को भुगतना पड़ता है. बाद यह गड़बड़ी रिजल्ट में भी देखने को मिलती है. कोटरजिस्ट्रेशन फाॅर्म भरने में छात्र काफी गलती करते हैं. इस कारण इसकी जिम्मेवारी इस बार जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी गयी है. तमाम जिला शिक्षा पदाधिकारी रजिस्ट्रेशन फाॅर्म के वितरण से लेकर उसके सही भरे जाने तक की जांच करेंगे. अगर किसी तरह की गड़बड़ी होगी तो इसकी जिम्मेवारी जिला शिक्षा पदाधिकारी की होगी. लालकेश्वर प्रसाद सिंह, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति\\\\B
BREAKING NEWS
रजस्ट्रिेशन फॉर्म में गड़बड़ी होगी, तो जम्मिेवारी डीइओ की
रजिस्ट्रेशन फाॅर्म में गड़बड़ी होगी, तो जिम्मेवारी डीइओ की – बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीइओ को भेजा पत्र संवाददाता, पटनाइंटरमीडिएट और मैट्रिक के रजिस्ट्रेशन फाॅर्म में गलती होगी, तो इसकी जिम्मेवारी अब जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) की होगी. रजिस्ट्रेशन फाॅर्म का सही से वितरण और उसके भराने की जांच अब तमाम जिलों के डीइओ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement