99 सहायकों को मिली प्रशाखा पदाधिकारी में प्रोन्नति
99 सहायकों को मिली प्रशाखा पदाधिकारी में प्रोन्नतिसंवाददाता, पटनाबिहार सचिवालय सेवा के 99 सहायकों को प्रशाखा पदाधिाकरी में प्रोन्नति दी गयी है. नव प्रोन्नत प्रशाखा पदाधिकािरयों का वेतनमान 9300 से 34800 और ग्रेड पे 4800 होगा. समान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दिया है. विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार यह प्रोन्नति पटना […]
99 सहायकों को मिली प्रशाखा पदाधिकारी में प्रोन्नतिसंवाददाता, पटनाबिहार सचिवालय सेवा के 99 सहायकों को प्रशाखा पदाधिाकरी में प्रोन्नति दी गयी है. नव प्रोन्नत प्रशाखा पदाधिकािरयों का वेतनमान 9300 से 34800 और ग्रेड पे 4800 होगा. समान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दिया है. विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार यह प्रोन्नति पटना उच्च न्यायलय में दायर एलपीए के फैसलेे के बाद दिया गया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.