उत्साहित है आंचल खुराना
उत्साहित है आंचल खुरानालोकप्रिय रियलिटी टेलिविजन शो रोडीज के आठवें सत्र में जीत हासिल करने के बाद अभिनेत्री आंचल खुराना सुर्खियों में आयीं. वहीं उनका कहना है कि वह अन्य रियलिटी शो का हिस्सा बनने के लिए मरी जा रही हैं, क्योंकि उन्हें स्टंट करना पसंद है और वह किसी से नहीं डरतीं. आंचल वर्तमान […]
उत्साहित है आंचल खुरानालोकप्रिय रियलिटी टेलिविजन शो रोडीज के आठवें सत्र में जीत हासिल करने के बाद अभिनेत्री आंचल खुराना सुर्खियों में आयीं. वहीं उनका कहना है कि वह अन्य रियलिटी शो का हिस्सा बनने के लिए मरी जा रही हैं, क्योंकि उन्हें स्टंट करना पसंद है और वह किसी से नहीं डरतीं. आंचल वर्तमान में धारावाहिक सरोजिनी में नजर आ रही हैं. उन्होंने बताया, मैं रियलिटी शो करने के लिए मरी जा रही हूं. मुझे रियलिटी शो करना पसंद है. मेरा सपनों का किरदार है कि मैं शो के लिए यात्रा करूं, जहां मेरा किरदार यहां से वहां जाये. अभिनेत्री नच बलिए, बिग-बॉस, खतरों के खिलाड़ी और झलक दिखला जा जैसे रियलिटी शो का हिस्सा बनना चाहती हैं. उन्होंने कहा, मेरी पहली प्राथमिकता खतरों के खिलाड़ी की होगी, क्योंकि में रोडीज पृष्ठभूमि से हूं. इसलिए मुझे यह स्टंट करना पसंद है. यहां तक कि सरोजिनी के सेट पर मैं अपने स्टंट करती हूं. मैं किसी भी चीज से नहीं डरती, चाहें वह ऊंचाई, पानी, आग या कुछ भी हो. धारावाहिक सरोजिनी में आंचल मन्नू का किरदार निभा रही हैं. इसका प्रसारण जी टीवी पर होता है.