फिंगरप्रिंट सेंसर और 3 जीबी रैम के साथ लांच हुआ ऑनर 5७
फिंगरप्रिंट सेंसर और 3 जीबी रैम के साथ लांच हुआ ऑनर 5xचीन की टेक कंपनी हुवावे के सबब्रांड ऑनर ने अपना नया स्मार्टफोन लांच कर दिया है. कंपनी ने अपने इस नये फोन को दो वैरिएंट में पेश किया है. एक में 3जीबी रैम और दूसरे में 2जीबी रैम दिया गया है. ऑनर 5x के […]
फिंगरप्रिंट सेंसर और 3 जीबी रैम के साथ लांच हुआ ऑनर 5xचीन की टेक कंपनी हुवावे के सबब्रांड ऑनर ने अपना नया स्मार्टफोन लांच कर दिया है. कंपनी ने अपने इस नये फोन को दो वैरिएंट में पेश किया है. एक में 3जीबी रैम और दूसरे में 2जीबी रैम दिया गया है. ऑनर 5x के 2जीबी रैम वाले हैंडसेट की कीमत 999 चीनी युआन, लगभग 10,169 रुपये, जबकि 3जीबी रैम के साथ हैंडसेट की कीमत 1399 चीनी युआन, लगभग 14,241 रुपये रखी गयी है.कंपनी ने अपने नये स्मार्टफोन ऑनर 5x में फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया है, जिसे कंपनी के लेटेस्ट ‘फिंगरप्रिंट 2.0’ टेक्नोलॉजी से बनाया गया है. कंपनी का कहना है कि यह 0.5 सेकंड में हैंडसेट को अनलॉक कर सकता है. इसके अलावा इस हैंडसेट में 3000mAh पॉवर की बैटरी है साथ ही यह हैंडसेट क्विक चार्जिंग सपोर्ट करता है. 30 मिनट में बैटरी 50 प्रतिशत चार्ज हो जायेगी.ऑनर 5x में 5.5 इंच का फुल-HD डिस्प्ले है, जिसकी रेजोल्यूशन क्वालिटी 1080×1920 पिक्सल की है. इस हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 64-बिट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है. इसमें 16GB इंटरनल मेमोरी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128 GB तक बढ़ा सकते हैं. इस हैंडसेट से दो वैरिएंट हैं. एक में 3जीबी रैम दिया गया है, जबकि दूसरे में 2जीबी रैम है. ऑनर 5x में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जबकि इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. ऑनर 5x में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जबकि इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. यह फोन एंड्रॉयड के 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस फोन में 3000 mAh पावर की बैटरी है. इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 4.1, यूएसबी 2.0, जीपीएस, ए- जीपीएस, वाइ-फाइ 802.11 बी/जी/एन और 4जी एलटीइ ऑप्शन दिये गये हैं. इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. कंपनी के मुताबिक यह 0.5 सेकंड में हैंडसेट को अनलॉक कर देता है. यह फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है. इस फोन का डाइमेंशन 151.3×76.3×8.15 मिलीमीटर और वजन 158 ग्राम है. ऑनर 5x के 2जीबी रैम वाले हैंडसेट की कीमत 999 चीनी युआन, लगभग 10,169 रुपये है, जबकि 3जीबी रैम वाले ऑनर 5x की कीमत 1399 चीनी युआन, लगभग 14,241 रुपये रखी गयी है.