साइबर हमले की यूजर को चेतावनी देगा फेसबुक!
साइबर हमले की यूजर को चेतावनी देगा फेसबुक!प्रसिद्ध सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अब आपको विशेष फीचर्स देने जा रही है, जिसके अंतर्गत यूजर्स को फेसबुक सरकारों द्वारा प्रायोजित साइबर हमलों की चेतावनी देगी. इस बात की जानकारी देते हुए एलेक्स स्टॉमोस (चीफ सिक्यूरिटी अधिकारी, फेसबुक) द्वारा एक ब्लॉग पोस्ट में कहा गया कि आज से […]
साइबर हमले की यूजर को चेतावनी देगा फेसबुक!प्रसिद्ध सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अब आपको विशेष फीचर्स देने जा रही है, जिसके अंतर्गत यूजर्स को फेसबुक सरकारों द्वारा प्रायोजित साइबर हमलों की चेतावनी देगी. इस बात की जानकारी देते हुए एलेक्स स्टॉमोस (चीफ सिक्यूरिटी अधिकारी, फेसबुक) द्वारा एक ब्लॉग पोस्ट में कहा गया कि आज से यदि हमें लगेगा कि आपके एकाउंट को किसी नेशन-स्टेट स्पॉन्सर्ड साइबर अटैक यानी किसी देश की सरकार द्वारा प्रायोजित साइबर हमले से हानि होनेवाली है, तो हम आपको सूचित करेंगे।उन्होंने कहा, हम ऐसा इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि इस तरह के हमले दूसरे हमलों से अधिक खतरनाक हैं. इससे प्रभावित हुए लोगों को हम जरूरी कार्यवाही करने व अपने ऑनलाइन एकाउंट्स को सुरक्षित रखने के लिए प्रेरित करेंगे. आपको बता दें कि इससे पहले गूगल सिक्यूरिटी ने भी यूजर्स को स्टेट स्पॉन्सर्ड हैकर्स से बचाव के लिए 2012 में नोटिफाइ करना शुरू किया था.