एएमयूओबए बिहार 31 अक्तूबर को मनाएगा सर सैयद दिवस

एएमयूओबए बिहार 31 अक्तूबर को मनाएगा सर सैयद दिवस बिहार स्टेट ह्यूमन राइट्स कमीशन के चेयरमैन हाेंगे मुख्य अतिथिहज भवन में होगा आयोजनलाइफ रिपोर्टर पटनाअलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय ओल्ड बॉय एसोसिएशन (एएमयूओबए) की बिहार इकाई शनिवार 31 अक्तूबर को एएमयू के संस्थापक सर सैयद अहमद खान के 198वीं जन्मदिवस को हज भवन पटना के प्रांगण में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 6:22 PM

एएमयूओबए बिहार 31 अक्तूबर को मनाएगा सर सैयद दिवस बिहार स्टेट ह्यूमन राइट्स कमीशन के चेयरमैन हाेंगे मुख्य अतिथिहज भवन में होगा आयोजनलाइफ रिपोर्टर पटनाअलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय ओल्ड बॉय एसोसिएशन (एएमयूओबए) की बिहार इकाई शनिवार 31 अक्तूबर को एएमयू के संस्थापक सर सैयद अहमद खान के 198वीं जन्मदिवस को हज भवन पटना के प्रांगण में मनाएगा. इस बारे में जानकारी देते हुए डॉ अरशद हक ने बताया कि विवि के संस्थापक सर सैयद अहमद खान के जन्मदिवस 17 अक्टूबर को अलीगढ़ भारतवर्ष और दुनिया में करीब 103 देशों में रहने वाले अलीग बिरादरी द्वारा मनाया जाता है. इसी तर्ज पर बिहार में रहने वाले अलीग पूर्ववर्ती छात्र 31 अक्टूबर को सर सैयद दिवस मनाएंगे, जिसका आयोजन 17 अक्टूबर को एएमयू में एलुमनाई मीट की वजह से नहीं किया जा सका था. एएमयू के पूर्व छात्र मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि हज भवन में आयोजित कार्यक्रम में बिहार स्टेट ह्यूमन राइट्स कमीशन के चेयरमैन जस्टिस (रिटायर्ड) बेलाल नाजकी मुख्य अतिथि होंगे.

Next Article

Exit mobile version