युवक का शव मिलने से सनसनी
पालीगंज : थाना क्षेत्र के फतेहपुर पश्चिम गांव की गली में संदिग्ध परिस्थिति में रविवार की सुबह युवक का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गयी. मृतक 30 वर्षीय जयप्रकाश यादव उर्फ कौशल मूल रूप से सिगोरी थाना, हादी नगर गांव का रहनेवाला था. वह दो वर्षो से फतेहपुर निवासी चेतन सिंह उर्फ जयप्रकाश […]
पालीगंज : थाना क्षेत्र के फतेहपुर पश्चिम गांव की गली में संदिग्ध परिस्थिति में रविवार की सुबह युवक का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गयी. मृतक 30 वर्षीय जयप्रकाश यादव उर्फ कौशल मूल रूप से सिगोरी थाना, हादी नगर गांव का रहनेवाला था. वह दो वर्षो से फतेहपुर निवासी चेतन सिंह उर्फ जयप्रकाश शर्मा के घर पर रह कर ट्रैक्टर चलाने का काम करता था.
ट्रैक्टरमालिक फेंकन सिंह ने बताया कि रविवार की देर शाम वह दरवाजे पर ट्रैक्टर लगा कर खाना खाने के बाद छत पर सोने चला गया.उधर, मृतक के पिता देवधारी यादव ने ट्रैक्टरमालिक, उसकी पत्नी व बेटों पर हत्या कर शव को गली में फेंक देने की शिकायत स्थानीय थाने में की है. थानाध्यक्ष नसीम अहमद ने बताया कि प्रथमदृष्टया छत से गिर कर हुई मौत प्रतीत होता है.