12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान, 6 जिलों से 58 अपराधी धराये

छह जिलों से 58 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है

संवाददाता, पटना आॅनलाइन शाॅपिंग और कस्टमर केयर के नाम पर ठगी करने वाले साइबर अपराधियों के विरुद्ध आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने विशेष अभियान चलाया है. छह जिलों से 58 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गोपालगंज से सर्वाधिक 18, नवादा से 15, पटना से 13, सारण से छह और नालंदा व शेखपुरा से तीन-तीन अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. इनके पास से 125 मोबाइल, 75 एटीएम कार्ड, दो विदेशी समेत 179 सिम कार्ड, 45 बैंक पासबुक, 31 चेकबुक, नौ कंप्यूटर सिस्टम, तीन लैपटाप, राउटर, पासपोर्ट, कस्टमर डाटा शीट और 95 हजार नकद व अन्य उपकरण आदि बरामद किये गये हैं. इओयू के अनुसार अंकुश लगाने के लिए ‘साइबर प्रहार’ शुरू किया गया है. पहले चरण में छह जिलों नवादा, पटना, शेखपुरा, नालंदा, सारण और गोपालगंज में अभियान चला 58 साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी है. पटना में फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा, नौ युवतियां गिरफ्तार पटना में फर्जी काल सेंटर का खुलासा किया गया है. इसमें संलिप्त नौ युवतियों की गिरफ्तारी हुई है. साइबर ठग आनलाइन शापिंग के नाम पर आमलोगों को रुपयों का प्रलोभन देकर आधार व पैनकार्ड की जानकारी ले लेते थे. फिर मोबाइल में एनी डेस्क एप अपलोड करा बैंक खाते से रुपये उड़ा लेते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें