भाजपा खत्म कर देगी आरक्षण : जदयू

पटना : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि जिस दिन राज्यसभा में भाजपा को बहुमत मिल गया उसी दिन वह देश से आरक्षण समाप्त कर देगी. राज्यसभा में बहुमत ना होने के कारण ही वह भूमि अधिग्रहण विधेयक पर पीछे हटने के लिए बाध्य हुई. अन्यथा आरक्षण तो कुछ नहीं. वह पूरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 5:04 AM
पटना : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि जिस दिन राज्यसभा में भाजपा को बहुमत मिल गया उसी दिन वह देश से आरक्षण समाप्त कर देगी. राज्यसभा में बहुमत ना होने के कारण ही वह भूमि अधिग्रहण विधेयक पर पीछे हटने के लिए बाध्य हुई. अन्यथा आरक्षण तो कुछ नहीं. वह पूरे भारतीय संविधान की समीक्षा का भी प्रयास कर चुकी है. साल 2001 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए राजनाथ सिंह ने कई पिछड़ी और अनुसूचित जातियों का आरक्षण समाप्त करने का प्रयास किया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के चलते ऐसा नहीं हो सका.
बिहार चुनाव में एनडीए परास्त : जदयू
पटना. जदयू के नेता अरविंद कुमार उर्फ छोटू सिंंह ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के तीन चरणों के मतदानों में जनता ने जिस उत्साह से महागंठबंधन को वोट दिया, उससे साफ साबित हुआ कि मतगणना के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अौर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को जनता मुंह दिखाने नहीं छोड़ेगी.

Next Article

Exit mobile version