14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौथे चरण के मतदान की तैयारी में जुटा आयोग

पटना : चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान की अब तक की हुई तैयारी का समीक्षा किया. समीक्षा के दौरान चौथे चरण के जिलों के सामान्य आब्जर्बर, पुलिस आब्जर्बर और व्यय ऑब्जर्बर को अगले 72 घंटों में मिलने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेने और उसका समय पर निष्पादन का निर्देश […]

पटना : चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान की अब तक की हुई तैयारी का समीक्षा किया. समीक्षा के दौरान चौथे चरण के जिलों के सामान्य आब्जर्बर, पुलिस आब्जर्बर और व्यय ऑब्जर्बर को अगले 72 घंटों में मिलने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेने और उसका समय पर निष्पादन का निर्देश दिया.
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि इस चरण के मतदान के लिए फ्लाइंग स्क्वायड और मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के इंतजाम की जानकारी ली है. आयोग के निर्देश पर शुक्रवार से सुरक्षा बलों को तैनात करने की कार्रवाई पूरी कर ली जायेगी. उन्होंने कहा कि अब तक हुई तैयारी पर आयोग ने संतोष व्यक्त किया है. चौथे चरण के 43 विधानसभा सीटों पर मतदान का समय सात बजे से पांच बजे तक होगा. आठ विधानसभा सीटों पर मतदान का समय चाब बजे से चार बजे और चार विधानसभा सीटों पर मतदान का समय सात बजे से तीन बजे तक होगा.
आयोग की कार्रवाई
सरकारी और निजी भवनों पर दिवाल लेखन के विरुद्ध प्राथमिकी – 315
वाहनों के दुरुपयोग पर प्राथमिकी- 39
लाउडस्पीकर के दुरुपयोग के प्राथमिकी- 14
बिना अनुमति की बैठक- 8
वोटरों को वोट के लिए लोभ देने- 73
अवैध हथियार बरामद- 190
विस्फोटक की बरामदगी- 56
कारतूस बरामद- 596
बम की बरामगी- 12
अवैध हथियर बनाने का कारखाना – 8
हथियर के लाइसेंस रद्द – 3712
शांति पूर्वक मतदान के लिए बॉंड भरवाया गया-64442
गैर जमानतीय वारंट का तामिला- 15017
वाहनों की जांच में जुर्माना वसूला गया-1.28 करोड़
7-4 बजे तक मतदान
पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर और रामनगर (सु.), पूर्वी चंपारण के मधुबन, चिरैया और ढाका, मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर, पारू और साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र शामिल है.
7-4 बजे तक मतदान
शिवहर जिले के शिवहर और
सीतामढ़ी जिले के रीगा,रुन्नीसैदपुर और बेलसंड है. अन्य 43 विधानसभा सीटों पर ममतदान का समय सात बजे से पांच बजे निर्धारित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें