ट्रेन से कट डॉक्टर की मौत

मॉर्निंग वाक पर निकले थे डॉ किसलय पटना सिटी : पटना साहिब स्टेशन व दीदारगंज हाल्ट के बीच में गुरुवार की सुबह ट्रेन से कट डॉक्टर की मौत हो गयी. रेल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. रेल थानाध्यक्ष महेश पासवान ने बताया कि रेलकर्मियों द्वारा मेमो दिया गया कि दीदारगंज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 5:36 AM
मॉर्निंग वाक पर निकले थे डॉ किसलय
पटना सिटी : पटना साहिब स्टेशन व दीदारगंज हाल्ट के बीच में गुरुवार की सुबह ट्रेन से कट डॉक्टर की मौत हो गयी. रेल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया.
रेल थानाध्यक्ष महेश पासवान ने बताया कि रेलकर्मियों द्वारा मेमो दिया गया कि दीदारगंज हाल्ट के समीप गुरु के बाग के पास डाउन लाइन में ट्रैक पर लगभग 35 वर्षीय युवक का शव पड़ा है, जो किसी ट्रेन से कट गया था.
इसके बाद रेल पुलिस ने मौके पर पहुंच शव का पंचनामा किया और पटना साहिब स्टेशन लेकर आयी. हालांकि, बाद में युवक की पहचान मालसलामी थाना क्षेत्र के छोटी नगला मुहल्ला निवासी डॉ संजय कुमार दीपक के पुत्र डॉ किसलय कुमार के रूप में हुई.
स्टेशन पहुंचे परिजनों ने शव को देख उसकी पहचान की. परिजनों ने बताया कि सुबह में मार्निंग वाक के लिए वह घर से निकला था. इसके बाद उसका अता-पता नहीं चला. नाश्ता करने के बाद परिवार के लोग गुरु के बाग की ओर से खोजने गये, वहीं पर स्वीपर ने बताया कि एक युवक का शव रेल पुलिस ले गयी है. इसके बाद स्टेशन पहुंचे परिजनों ने पुत्र की पहचान की.
एमडी की तैयारी कर रहे थे
परिजनों ने बताया कि किसलय नेपाल से एमबीबीएस करने के बाद एमडी की तैयारी कर रहा था. पिता डॉ संजय कुमार दीपक एसकेएमसीएच व मां डॉ मीना देवी महुआ में कार्यरत हैं. थानाध्यक्ष के अनुसार मामले में जांच चल रही है.

Next Article

Exit mobile version