स्ट्रांग रूम पर कड़ा पहरा

निगरानी के लिए विधानसभावार नियुक्त हुए पदाधिकारी पटना : मतदान के बाद गुरुवार को एएन कॉलेज में स्ट्रांगरूम तड़के करीब तीन बजे सील हो गया है. इसके बाद कॉलेज की सुरक्षा काफी कड़ी कर दी गयी है. कॉलेज परिसर को पूरी तरह से अर्द्धसैनिक बलों के हवाले कर दिया गया है और विधानसभा प्रभारी पदाधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 5:38 AM
निगरानी के लिए विधानसभावार नियुक्त हुए पदाधिकारी
पटना : मतदान के बाद गुरुवार को एएन कॉलेज में स्ट्रांगरूम तड़के करीब तीन बजे सील हो गया है. इसके बाद कॉलेज की सुरक्षा काफी कड़ी कर दी गयी है. कॉलेज परिसर को पूरी तरह से अर्द्धसैनिक बलों के हवाले कर दिया गया है और विधानसभा प्रभारी पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. उन्हें सुबह 10 बजे से एएन कॉलेज में ड्यूटी पर लगा दिया गया है, जो अपने निर्वाची पदाधिकारी यानी आरओ के दिशा निर्देश के मुताबिक लगातार अपने वज्रगृह की निगरानी कर रहे हैं.
तीन विधानसभाओं पर एक नोडल पदाधिकारी भी बनाये गये हैं, जिनके सहयोग के लिए दो और अधिकारी रहेंगे. 20 से ज्यादा पदाधिकारी रिजर्व रखे गये हैं. स्ट्रांगरूम के वरीय प्रभारी अपर समाहर्ता, विशेष कार्यक्रम को बनाया गया है. इसके साथ ही उप निर्वाचन पदाधिकारी बैजूनाथ कुमार सिंह और निर्वाचन पदाधिकारी पंकज कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया है. इनके पास ही स्ट्रांगरूम की कमान की जिम्मेवारी रहेगी. कॉलेज परिसर के बाहर भी सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. इसके साथ ही एएन कॉलेज में किसी भी व्यक्ति को बिना पहचान पत्र दिखाये नहीं प्रवेश करने दिया जा रहा है.
एआरओ की अधियाचना के बाद ही मतगणना हॉल तक जायेगी इवीएम : आठ नवंबर को होने वाली मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्ट्रांगरूम प्रभारी को निर्देश भी जारी कर दिया है. स्ट्रांगरूम के प्रभारी और उनके कर्मचारी संबंधित निर्वाची पदाधिकारी और उनके द्वारा नियुक्त किये गये उप निर्वाची पदाधिकारी की अधियाचना पर ही पोल्ड इवीएम और कागजातों को मतगणना हॉल के निर्धारित टेबुल तक ले जाएंगे. इसके बगैर कोई भी इवीएम स्ट्रांग रूम से नहीं हटेगा.

Next Article

Exit mobile version