आपको मिलेगा अपने सपनों का आशियाना
प्रभात खबर का प्रोपर्टी फेयर कल से पटना : अगर आपको पटना समेत बिहार के अन्य जगहों पर घर या प्लॉट चाहिए, तो अब चिंता छोड़ दीजिए. लोगों को अपने सपनों के घर के लिए जगह-जगह भटकना न पड़े, इसके लिए प्रभात खबर दो दिवसीय ड्रीम होम प्रोपर्टी फेयर शुरू कर रहा है. फेयर का […]
प्रभात खबर का प्रोपर्टी फेयर कल से
पटना : अगर आपको पटना समेत बिहार के अन्य जगहों पर घर या प्लॉट चाहिए, तो अब चिंता छोड़ दीजिए. लोगों को अपने सपनों के घर के लिए जगह-जगह भटकना न पड़े, इसके लिए प्रभात खबर दो दिवसीय ड्रीम होम प्रोपर्टी फेयर शुरू कर रहा है. फेयर का आयोजन 31 अक्तूबर व एक नवंबर को होटल पाटलिपुत्र अशोक में किया गया है. फेयर सुबह 11 बजे से शुरू होकर रात आठ बजे तक चलेगा.
आकर्षक छूट मिलेगी: ऑन स्पॉट बुकिंग कराने पर आकर्षक छूट के साथ आकर्षक उपहार भी दिया जायेगा. बिल्डरों ने कहा कि यही नहीं, लोगों को फाइनेंस की सुविधा के लिए बैंक से भी करार किया गया है. आसानी से फाइनेंस उपलब्ध हो सकेगा. फेयर में अग्रणी ग्रुप, भवानी इंफ्राकॉन, इस्टर्न इस्टेट, स्मार्ट सिटी, आशीर्वाद इंजीकॉन, पुष्प भारती डेवलपर्स, इशानी ट्रेडिशन होम्स, एनजी टाउन, एसडी कंस्ट्रक्शन, इथिकल होम्स, प्रज्ञा इंजीकॉन एंड प्रोपर्टी भाग ले रहे हैं.
ऑन स्पॉट बुकिंग की सुविधा
फेयर में भाग ले रहे बिल्डरों ने कहा कि लोगों को प्लॉट व अपार्टमेंट पसंद आने पर मामूली रकम देकर ऑन स्पॉट बुकिंग करा सकते हैं. जरूरत पड़ने पर साइट विजिट भी कराया जायेगा. लोगों को बंग्लो, टाउनशिप सहित अपार्टमेंट में हर सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. अपार्टमेंट में 24 घंटे बिजली, पानी, सुरक्षा, स्कूलिंग, मंदिर, जिम आदि की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.