गिरिराज सिंह पर नक्सली हमले की आशंका
पटना : केंद्रीय गृहमंत्री ने बिहार चुनाव के दौरान भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर नक्सली हमले की आशंका के मद्देनजर उनकी सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है. गिरिराज सिंह ने इस मामले पर महागंठबंधन के नेता एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि केंद्रीय […]
पटना : केंद्रीय गृहमंत्री ने बिहार चुनाव के दौरान भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर नक्सली हमले की आशंका के मद्देनजर उनकी सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है. गिरिराज सिंह ने इस मामले पर महागंठबंधन के नेता एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि केंद्रीय गृहमंत्रालय के निर्देश के बावजूद उनकी सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार ने कोई विशेष इंतजाम अब तक नहीं किये हैं.
Nitish is not looking serious about anyone's security..be it me or people of bihar..his govt can plot my killing pic.twitter.com/uGnocFvkZv
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) October 29, 2015
इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल से तृणमूल सांसद मुकुल राय पर भी नक्सली हमले की सूचना को लेकर राज्य सरकार को आगाह किया है. जानकारी के मुताबिक गृहमंत्रालय ने बीते 24 अक्टूबर को ही गिरिराज सिंह पर नक्सली हमले की आशंका के मद्देनजर आगाह किया था. मंत्रालय ने आईबी रिपोट्स के आधार पर बिहार एवं प. बंगाल की सरकार को जानकारी उपलब्ध करायी हैं.