इस बार का ह्यप्रेमह्ण कुछ अलग तरह का है: सलमान खान

इस बार का ‘प्रेम’ कुछ अलग तरह का है: सलमान खानसूरज बड़जात्या की फिल्मों में ‘प्रेम’ नाम का हीरो हमेशा से ही एक आइडियल शख्स रहा है. उसे तो अच्छाई की मूरत जैसा दिखाया गया है. ऑडियंस ने हमेशा ही ‘प्रेम’ की सादगी और भोलेपन को सराहा है. लेकिन सूरज बड़जात्या की लेटेस्ट फिल्म ‘प्रेम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 6:33 PM

इस बार का ‘प्रेम’ कुछ अलग तरह का है: सलमान खानसूरज बड़जात्या की फिल्मों में ‘प्रेम’ नाम का हीरो हमेशा से ही एक आइडियल शख्स रहा है. उसे तो अच्छाई की मूरत जैसा दिखाया गया है. ऑडियंस ने हमेशा ही ‘प्रेम’ की सादगी और भोलेपन को सराहा है. लेकिन सूरज बड़जात्या की लेटेस्ट फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में इस प्रथा को तोड़ दिया गया है.सलमान खान ने हाल ही में इस राज का खुलासा किया कि इस बार का प्रेम हरामी टाइप है. इस फिल्म में सलमान का डबल रोल है. इनमें से एक सलमान उर्फ ‘प्रेम’ क्रिमिनल बना है.सलमान ने खुद बताया कि शूटिंग के दौरान वो ये सोचने पर मजबूर हो गये थे कि सूरज बड़जात्या की फिल्म में ये ऐसे वैसे डायलॉग कहां से आ गये! खैर जो भी हो, सलमान के फैन्स को उनके सारे एक्सपेरिमेंट्स पसंद आते ही हैं. देखना यह है कि इस बार ‘प्रेम’ का नया अवतार ऑडियंस को कितना पसंद आएगा.

Next Article

Exit mobile version