सुप्रिया का किरदार ह्यराम-लीलाह्ण जैसा नहीं
सुप्रिया का किरदार ‘राम-लीला’ जैसा नहींअनुभवी अभिनेत्री सुप्रिया पाठक लगभग एक साल बाद ‘जाने क्या होगा रामा रे’ के साथ टेलीविजन पर वापसी कर रही हैं. उन्होंने बताया कि उनके आगामी धारावाहिक का किरदार 2013 की फिल्म ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ की धोनकर बा से बिल्कुल अलग है. सुप्रिया ने अपने एक बयान में कहा, […]
सुप्रिया का किरदार ‘राम-लीला’ जैसा नहींअनुभवी अभिनेत्री सुप्रिया पाठक लगभग एक साल बाद ‘जाने क्या होगा रामा रे’ के साथ टेलीविजन पर वापसी कर रही हैं. उन्होंने बताया कि उनके आगामी धारावाहिक का किरदार 2013 की फिल्म ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ की धोनकर बा से बिल्कुल अलग है. सुप्रिया ने अपने एक बयान में कहा, ‘बहुत से लोगों ने मुझसे पूछा कि धारावाहिक में मेरा किरदार ‘राम-लीला’ जैसा होगा, लेकिन मैं यह साफ कर देना चाहती हूं कि दोनों किरदार अपनी-अपनी जगह अलग हैं.’ जाने क्या होगा रामा रे में न केवल सुप्रिया का किरदार अलग है, बल्कि उनकी व्यक्तिगत तौर पर विचार और राय है कि यह निर्माताओं के लिए भी अलग है.उन्होंने कहा, ‘मैं खुश हूं कि लोग मेरे लुक को बधाई दे रहे हैं, क्योंकि मैं व्यक्तिगत तौर से लुक को लेकर चर्चा में रही हूं.’ जाने क्या होगा रामा रे का प्रसारण 16 नवंबर से टेलीविजन चैनल लाइफ ओके पर होगा.