अमेरिका के मियामी में एडवांटेज सर्विसेस को मिला ग्लोबल सेबर अवार्ड
अमेरिका के मियामी में एडवांटेज सर्विसेस को मिला ग्लोबल सेबर अवार्ड – अवार्ड के लिए चयनित विश्व की 40 पीआर कंपनियों में एडवांटेज सर्विसेस को मिला 12वां स्थान- एडवांटेज के सीईओ खुर्शीद अहमद ने सफलता का श्रेय दिया अपने कर्मियों की प्रतिभा कोपटना. बिहार के तरकष में एक और तीर उस समय जुड़ गया, जब […]
अमेरिका के मियामी में एडवांटेज सर्विसेस को मिला ग्लोबल सेबर अवार्ड – अवार्ड के लिए चयनित विश्व की 40 पीआर कंपनियों में एडवांटेज सर्विसेस को मिला 12वां स्थान- एडवांटेज के सीईओ खुर्शीद अहमद ने सफलता का श्रेय दिया अपने कर्मियों की प्रतिभा कोपटना. बिहार के तरकष में एक और तीर उस समय जुड़ गया, जब 28 अक्तूबर को संयुक्त राज्य अमेरिका के मियामी के सेंट रीजिस बैल हार्बर रिसोर्ट में आयोजित ग्लोबल पीआर समिट 2015 के दौरान बिहार-झारखंड की अग्रणी पीआर एजेंसी एडवांटेज सर्विसेस के सीईओ खुर्शीद अहमद को ग्लोबल सेबर अवॉर्ड की ट्रॉफी दी गयी. इस अवॉर्ड के लिए भारत से एडवांटेज सर्विसेस समेत तीन एजेंसियों का चयन किया गया था. इस अवार्ड के लिए विश्व भर से चयनित 40 पीआर कंपनियों में एडवांटेज सर्विसेस 12वें स्थान पर है. यह अवॉर्ड ‘टोबैको फ्री बिहार’ कैंपेन के लिए एडवांटेज को दिया गया है. इसी कैंपेन को लेकर मुंबई में पिछले माह आयोजित समारोह में एडवांटेज को दक्षिण एशिया सेबर अवार्ड गोल्ड और प्लेटिनम अवॉर्ड दिया गया, जबकि हांगकांग में आयोजित समारोह में एशिया पैसेफिक सेबर अवॉर्ड दिया गया.एडवांटेज सर्विसेस के सीईओ खुर्षीद अहमद ने कहा कि जब मैंने आज से 23 साल पहले काम शुरू किया था तो यह नहीं सोचा था कि हम यहां तक पहुंच पायेंगे, पर क्लाइंटों की जरूरत और हमारे यहां मौजूद प्रतिभाओं की बदौलत यह सब साकार हो सका है. उन्होंने कहा कि क्लांइट हमारे लिए सर्वाेपरि है और उनकी सेवा करते हुए मैं आज उस मुकाम तक पहुंच गया हूं, जहां के बारे में लोग सोच नहीं सकते.