लें कबाब, बिरायनी और मोर फेस्टिवल का मजा

लें कबाब, बिरायनी और मोर फेस्टिवल का मजालाइफ रिपोर्टर पटनाविंटर सीजन और फेस्टिव सीजन की वजह से लोगों के खान-पान में भी बदलाव आया हैै. लोग इस मौसम में स्पाइसी चीजें खाना ज्यादा पसंद करते हैं. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए होटल चाणक्य में नौ दिनों का कबाब, बिरयानी और मोर फेस्टिवल आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 9:15 PM

लें कबाब, बिरायनी और मोर फेस्टिवल का मजालाइफ रिपोर्टर पटनाविंटर सीजन और फेस्टिव सीजन की वजह से लोगों के खान-पान में भी बदलाव आया हैै. लोग इस मौसम में स्पाइसी चीजें खाना ज्यादा पसंद करते हैं. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए होटल चाणक्य में नौ दिनों का कबाब, बिरयानी और मोर फेस्टिवल आयोजित किया गया हैै, जो 31 अक्टूबर से लेकर 8 नवंबर तक चलेगा. इस फूड फेस्टिवल में लोग लंच और डिनर का लुत्फ उठा सकते हैं. इस मौके पर वीपी डेवलेपमेंट के अखिल, जेनरल मैनेजर, टीके सिन्हा के साथ कई शेफ मौजूद थे, जिन्होंने बताया कि फेस्टिवल के दौरान लोगों को उनके टेस्ट का पूरा ख्याल रखा जायेगा. बिरयानी और कबाब में कई तरह की डिशेज मिलेगा, जिसमें मटन कोरमा, दम बिरयानी, दम की मुर्ग बिरयानी, दम की गोस्त बिरयानी, दम की सब्जी बिरयानी, मटन लजीज, मटन हरियाली कोरमा, पनीर निजामी जैसे कई डिशेज का स्वाद चख सकते हैं. यह बिरयानी खास कर बदलते मौसम को देख कर बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version