अनंत और उसके गुंडों पर सीसीए लगे : ललन सिंह
अनंत और उसके गुंडों पर सीसीए लगे : ललन सिंहललन सिंह ने फयरिंग और हत्या की निंदा कीमोकामा़ भदौर थाना के बकावां गांव में फायरिंग और हत्या के मामले में जन अधिकार पार्टी के नेता ललन सिंह ने अनंत सिंह पर सीसीए लगाने की मांग की. घटना की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि राजनीतिक […]
अनंत और उसके गुंडों पर सीसीए लगे : ललन सिंहललन सिंह ने फयरिंग और हत्या की निंदा कीमोकामा़ भदौर थाना के बकावां गांव में फायरिंग और हत्या के मामले में जन अधिकार पार्टी के नेता ललन सिंह ने अनंत सिंह पर सीसीए लगाने की मांग की. घटना की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि राजनीतिक रंजिश के कारण घटना को अंजाम दिया गया है़ ललन सिंह ने कहा कि भदौर थाना के संरक्षण में अनंत सिंह के गुंडों ने जवाहर सिंह के घर पर नंगा नाच किया है़ बकावां का दौरा कर पीएमसीएच में पीड़ितों से मिलने के बाद ललन सिंह ने कहा कि अनंत के गुंडे जब फायरिंग कर रहे थे तब लोगों ने भदौर थाना को कई बार फोन किया, लेकिन पुलिस उनकी कोई मदद नहीं की़ अनंत सिंह और उनके समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग करते हुए ललन सिंह ने कहा कि अनंत सिंह के खिलाफ सीसीए की कार्रवाई की जानी चाहिए़ ललन सिंह ने भदौर थानाध्यक्ष के खिलाफ भी उचित कर्रवाई की मांग की़