काजीपुर में छात्र ने लगायी फांसी
काजीपुर में छात्र ने लगायी फांसी – कदमकुआं थाना क्षेत्र की घटना संवाददाता, पटना कदमकुआं थाने के काजीपुर में पुरानी पुलिस चौकी के पास बीए पार्ट टू के छात्र चंदन कुमार ने खुदकुशी कर ली. उसने पंखे में नायलॉन की रस्सी का फंदा बनाया और उसमें झूल गया. यह घटना शुक्रवार को दिन की है. […]
काजीपुर में छात्र ने लगायी फांसी – कदमकुआं थाना क्षेत्र की घटना संवाददाता, पटना कदमकुआं थाने के काजीपुर में पुरानी पुलिस चौकी के पास बीए पार्ट टू के छात्र चंदन कुमार ने खुदकुशी कर ली. उसने पंखे में नायलॉन की रस्सी का फंदा बनाया और उसमें झूल गया. यह घटना शुक्रवार को दिन की है. लेकिन, जानकारी शाम को मिली. उसका एक मित्र उसे खोजने के लिए वहां गया. लेकिन, अंदर से कमरे का दरवाजा बंद था. उसने काफी प्रयास किया. लेकिन, अंदर से कोई जबाव नहीं मिला. इसी बीच और भी लोग आ गये और कमरे का दरवाजा खोला गया. कमरे के अंदर वह फांसी के फंदे में झूल रहा था और मर चुका था. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम भी पहुंची और फिर शव को नीचे उतारा गया. एफएसएल की टीम ने भी जांच की. पुलिस ने छात्र का मोबाइल फोन अपने कब्जे में लिया है. बताया जाता है कि पुलिस की जांच में फिलहाल खुदकुशी की ही बात सामने आयी है. चंदन मूल रूप से शेखपुरा का रहनेवाला है और उसके पिता भोला लाल व्यावसायी है. वह पटना में रह कर जेनरल प्रतियोगिता की तैयारी करता था और कोचिंग में भी पढ़ाई करता था और अभय कुमार के मकान में छह माह से रह रहा था. कदमकुआं पुलिस ने बताया कि इस संबंध में यूडी केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है.