एनडीए का समर्थन करेगी भारतीय जन कांग्रेस : जगन्नाथ

एनडीए का समर्थन करेगी भारतीय जन कांग्रेस : जगन्नाथसंवाददाता, पटनाबिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. जगन्नाथ मिश्रा ने कहा कि चुनाव के दौरान भारतीय जन कांग्रेस (भाजक) पूरी तरह से एनडीए का समर्थन करेगी. अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि भाजक का गठन उन्होंने कुछ साल पहले किया था. आज पूरे राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 10:08 PM

एनडीए का समर्थन करेगी भारतीय जन कांग्रेस : जगन्नाथसंवाददाता, पटनाबिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. जगन्नाथ मिश्रा ने कहा कि चुनाव के दौरान भारतीय जन कांग्रेस (भाजक) पूरी तरह से एनडीए का समर्थन करेगी. अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि भाजक का गठन उन्होंने कुछ साल पहले किया था. आज पूरे राज्य में इसके 80 हजार सदस्य हैं और ये सभी मौजूदा चुनाव में पूरी तरह से एनडीए के पक्ष में प्रचार-प्रसार करेंगे. साथ ही हर तरह से समर्थन करेंगे. डॉ. मिश्रा ने कहा कि उनका स्वास्थ्य खराब होने की वजह से वे कोई चुनावी सभा नहीं करेंगे, लेकिन चुनाव प्रचार में जायेंगे. चुनाव में यथासंभव भाजपा गठबंधन दलों के पक्ष में प्रचार करेंगे. उन्होंने वर्तमान सरकार को घेरते हुए कहा कि सीमांचल, मिथिलांचल और कोसी में विकास से जुड़ा किसी तरह का काम नहीं हुआ है. 2008 में कोसी त्रास्दी के बाद विश्व बैंक ने एक हजार करोड़ रुपये पूरे क्षेत्र के विकास के लिए दिया था, लेकिन ये रुपये आज भी जस के तस पड़े हुए हैं. राज्य सरकार ने 1976 में 16 चीनी मिलों का अधिग्रहण किया था. ये मिलें भी आज तक चालू नहीं हो पायी हैं. उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान दरभंगा और मुजफ्फरपुर में उद्योग विकास प्राधिकार का गठन किया था. इसमें उनके बाद की दोनों सरकारों ने कोई काम नहीं किया है. 1982-93 में पतरातू पॉवर प्लांट में 110 मेगावॉट की दो इकाईयां चालू की गयी थीं, जो आज बंद पड़ी हुईं हैं.

Next Article

Exit mobile version