पाकस्तिानी अखबार में वज्ञिापन, नीतीश की राष्ट्रभक्ति पर बड़ा सवाल : रुडी

पाकिस्तानी अखबार में विज्ञापन, नीतीश की राष्ट्रभक्ति पर बड़ा सवाल : रुडी संवाददातापटना. केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार ने सांप्रादायिकता कीराजनीति इस कदर की कि वोट के लालच में पाकिस्तान के अखबार डान में विज्ञापन दे दिया. पाकिस्तानी अखबार में विज्ञापन देना उनकी सोच और राष्ट्रभक्ति पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 10:08 PM

पाकिस्तानी अखबार में विज्ञापन, नीतीश की राष्ट्रभक्ति पर बड़ा सवाल : रुडी संवाददातापटना. केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार ने सांप्रादायिकता कीराजनीति इस कदर की कि वोट के लालच में पाकिस्तान के अखबार डान में विज्ञापन दे दिया. पाकिस्तानी अखबार में विज्ञापन देना उनकी सोच और राष्ट्रभक्ति पर बड़ा सवाल खड़ा करने के साथ इनकी खिसकते जनाधार को भी दर्शाता है. श्री रुडी ने कहा कि नीतीश कुमार साम्प्रदायिकता के नारे लगाते–लगाते वोट के लिए इतने व्याकुल हो गये कि बिहार के लिए उन्हे पाकिस्तान के अखबार के माध्यम से वोट मांगना पड़ रहा हे. उनकी यह सोच और बिहार की जनता के प्रति उनका अविश्वास उनके साम्प्रदायिक सोच और संकीर्ण मानसिकता को बताता है. आजाद भारत के इतिहास मे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ कि देश के किसी राजनेता और वो भी एक मुख्यमंत्री को अपने लिए पाकिस्तानी अखबार के माध्यम से वोट मांगना पड़े. इसके लिए नीतीश कुमार कोबिहार की जनता कभी माफ नहीं करेगी. उनका ऐसा करना उनकी राष्ट्रभक्ति पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है. क्योंकि उस देश के अखबार में विज्ञापन दिया गया है जो हर दिन जहर उगलने के साथ–साथ सीमा परयुद्धविवराम का उल्लंघन करता रहता है.

Next Article

Exit mobile version