आठ को नरेंद्र मोदी-अमित शाह की होगी हार, आडवाणी के घर फूटेंगे पटाखे : संजय सिंह

आठ को नरेंद्र मोदी-अमित शाह की होगी हार, आडवाणी के घर फूटेंगे पटाखे : संजय सिंहसंवाददाता, पटना जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि बिहार चुनाव के परिणाम के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ये तय करें कि वो आठ नवंबर को अपने पद से इस्तीफा दे देंगे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 10:08 PM

आठ को नरेंद्र मोदी-अमित शाह की होगी हार, आडवाणी के घर फूटेंगे पटाखे : संजय सिंहसंवाददाता, पटना जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि बिहार चुनाव के परिणाम के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ये तय करें कि वो आठ नवंबर को अपने पद से इस्तीफा दे देंगे क्या? आठ नवंबर को भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का जन्मदिन है. उनके घर दिवाली जरूर मनेगी, क्योंकि जिस तरह से उनको जीवन के अंतिम पड़ाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उन्हें परेशान किया है उस दिन इन दोनों की हार होगी और आडवाणी जी के घर पटाखे फूटेंगे. उस दिन बिहार की जनता ये तय कर देगी कि जुमलेबाजी से लोगों को नहीं जीता जा सकता है. उन्होंने कहा कि अमित शाह देश के पहले ऐसे अध्यक्ष हैं जिनको तड़ीपार किया जा चुका है. इनको हत्या के एक मामले में गुजरात से तड़ीपार किया गया था. अमित शाह को अापराधिक मामले में निचली अदालत से जमानत मिल गयी, क्योंकि केंद्र सरकार के दबाव में सीबीआई ने आगे की अपील ही दायर नहीं की, नहीं तो अमित शाह आज जेल के सलाखों के पीछे होते. संजय सिंह ने कहा कि अमित शाह आज भाजपा के थिंक टैंक कहे जाते हैं, लेकिन वो पूरी तरह से अपराध के थिंक टैंकर है जो ये सोचता है कि देश में तनाव कैसे फैले, देश में दंगे कैसे हो और यहां अशांति कैसे बहाल हो. उन्होंने कहा कि अपने लम्बे-लम्बे भाषणों में अमित शाह बिहार के कई लोगों को कुख्यात कहते हैं, लेकिन इनसे बड़ा कुख्यात देश में कोई नहीं है. भाजपा में राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते ही पहले लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को साइड लाइन किया, फिर अपने मुताबिक पूरे भाजपा में लोगों को पद दिया. अमित शाह के तानाशाह का ही उदाहरण है कि भाजपा से जितने सज्जन नेता थे वो अपने आप को अलग कर लिये और जो बचे हैं वो अमित शाह और नरेंद्र मोदी के तलवे चाटते हैं.

Next Article

Exit mobile version