दाल की कीमतों में आयी गिरावट
दाल की कीमतों में आयी गिरावट अरहर दाल 10 रूपये प्रति किलो घटा संवाददाता, पटना दाल की कीमतों में और गिरावट हुई है. अरहर दाल के भाव में 10 रूपये प्रति किलो की गिरावट हुई है. यह 190 से गिर कर 180 रूपये प्रति किलो हो गया है. वहीं मूंग दाल 130 रूपये से घट […]
दाल की कीमतों में आयी गिरावट अरहर दाल 10 रूपये प्रति किलो घटा संवाददाता, पटना दाल की कीमतों में और गिरावट हुई है. अरहर दाल के भाव में 10 रूपये प्रति किलो की गिरावट हुई है. यह 190 से गिर कर 180 रूपये प्रति किलो हो गया है. वहीं मूंग दाल 130 रूपये से घट कर 125 रूपये पर आ गयी है. जबकि उड़द दाल 160 रूपये से गिर कर 150 रूपये प्रति किलो हो गयी है. इसी तरह मसूर दाल 100 रूपये से 95 रूपये प्रति किलो हो गया है. जबकि चना दाल की कीमत 71 रूपये प्रति किलो ही है. कीमत में कोई गिरावट नहीं है. विक्रेताओं का कहना है कि कीमत में तेजी रहने से दाल की बिक्री में भारी गिरावट हो गयी है.