रजस्ट्रिार का इस्तीफा मंजूर नहीं

रजिस्ट्रार का इस्तीफा मंजूर नहीं – विवि नहीं आये रजिस्ट्रार संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो संजय कुमार सिन्हा का इस्तीफा शु्क्रवार तक मंजूर नहीं हुआ था. मिली जानकारी के अनुसार विवि के कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्री ने उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया हैं और उनसे पद पर बने रहने को कहा हैं. हालांकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 10:59 PM

रजिस्ट्रार का इस्तीफा मंजूर नहीं – विवि नहीं आये रजिस्ट्रार संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो संजय कुमार सिन्हा का इस्तीफा शु्क्रवार तक मंजूर नहीं हुआ था. मिली जानकारी के अनुसार विवि के कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्री ने उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया हैं और उनसे पद पर बने रहने को कहा हैं. हालांकि आधिकारिक रूप से इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई. क्योंकि कोई भी अधिकारी शुक्रवार को विवि नहीं आये थे. रजिस्ट्रार भी विवि स्थित अपने कक्ष में नहीं पहुंचे. अधिकारियों के नहीं होने से कामकाज प्रभावितअधिकारियों के नहीं रहने से विवि कामकाज भी प्रभावित हैं. मिली जानकारी के अनुसार हड़ताल अवधि का वेतन नहीं मिलने की वजह से ही कर्मचारियों ने सभी अधिकारियों को कक्ष छोड़ने को कहा था इसके बाद से कोई भी अधिकारी विवि नहीं आ रहे हैं. वर्तमान में विवि में अराजक सी स्थिति बनी हुई है. विवि के कुलपति भी विवि के कार्यालय में करीब महीने भर से ऊपर से नहीं आये हैं. कर्मचारियों का कहना है वीसी अपने घर से ही कार्यालय चला रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version