पीएमसीएच को चाहिए 12 सौ और नर्स, बैठक में लिया गया नर्णिय
पीएमसीएच को चाहिए 12 सौ और नर्स, बैठक में लिया गया निर्णय पटना. पीएमसीएच में अभी 1050 नर्स काम कर रही हैं, लेकिन एमसीआइ मानक के मुताबिक 1200 और नर्स की जरूरत है. इसको लेकर शुक्रवार को सचिवालय में पीएमसी व डायरेक्टर इन चीफ की संयुक्त बैठक हुई. इसमें प्राचार्य को तीन दिनों के भीतर […]
पीएमसीएच को चाहिए 12 सौ और नर्स, बैठक में लिया गया निर्णय पटना. पीएमसीएच में अभी 1050 नर्स काम कर रही हैं, लेकिन एमसीआइ मानक के मुताबिक 1200 और नर्स की जरूरत है. इसको लेकर शुक्रवार को सचिवालय में पीएमसी व डायरेक्टर इन चीफ की संयुक्त बैठक हुई. इसमें प्राचार्य को तीन दिनों के भीतर पूरा ब्योरा देने को कहा गया है. प्राचार्य डॉ एस.एन. सिन्हा ने कहा कि एमसीआइ मानक को फॉलो किया जाये, तो अभी 1200 नर्स की जरूरत है. अस्पताल में मरीजों की भीड़ हर दिन बढ़ रही है. इस कारण से विभाग चुनाव के बाद नर्सों की बहाली को लेकर योजना बनायेगी.