हवाई दावे कर रहा है राजद–जदयू: नंदकिशोर

पटना : विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ तरह–तरह के जुमले पढ़ने और अपमानजनक बयान देने वालों की बोलती बिहार की जनता ने बंद कर दी है. तीसरे दौर में एक अपने जिले से भी उखड़ गए तो दूसरे की हवा उसी क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 5:51 AM
पटना : विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ तरह–तरह के जुमले पढ़ने और अपमानजनक बयान देने वालों की बोलती बिहार की जनता ने बंद कर दी है.
तीसरे दौर में एक अपने जिले से भी उखड़ गए तो दूसरे की हवा उसी क्षेत्र में निकल गई, जहां के लिए पूरा दम झोंक रखा था. तीन दलों का गठबंधन न तीन में है, न तेरह में और इनके नेताओं के हवाई दावे फिर से सरकार बनाने तक के हो रहे हैं.
राजद–जदयू गठबंधन अब किसी तरह खुद को मुकाबले में दिखाने की आखिरी कोशिश में जुटा है और इनके तीसरे साथी का तो बिहार चुनाव में कहीं नामोनिशान ही नहीं है.
श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री की गोपालगंज और मुजफ्फरपुर में हुई रैलियों ने विरोधी गठबंधन को चौथे चरण के चुनाव से पहले ही हताश कर दिया है. प्रधानमंत्री की रैलियों में उमड़ी ऐतिहासिक भीड़ ने भरोसा दिया है कि इस बार अवसरवादी दलों के झांसे में नहीं आएंगे.
विरोधी गंठबंधन ने योजना तो अच्छी बनायी थी कि झूठ और दुष्प्रचार के दम पर पूरे बिहार में नमो के खिलाफ माहौल बना देंगे, जातिवादी भावनाएं भड़काकर तनाव कायम कर देंगे और वंचित–कमजोर तबकों को सत्ता की ताकत के दम पर डरा–धमका कर वोट ले लेंगे, लेकिन बिहार में बदलाव का ऐसा तूफान आया हुआ है, जिसके आगे इनके सारे हथकंडे नाकाम होते जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version