दोनों न्यूज में फोटो है

दोनों न्यूज में फोटो हैएसआरएम यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट ड्राइवएसआरएम यूनिवर्सिटी ने पहले दिन से ही प्लेसमेंट ड्राइव में नया रिकार्ड बनाया. आइटी की चार बड़ी कंपनियों ने 6064 छात्रों को नौकरी का ऑफर दिया. सबसे ज्यादा ऑफर विप्रो ने 1641 छात्रों को दिया. इसके बाद टीसीएस ने 1611, कॉग्निजैंट ने 1506 और इनफोसिस ने 1306 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 8:12 PM

दोनों न्यूज में फोटो हैएसआरएम यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट ड्राइवएसआरएम यूनिवर्सिटी ने पहले दिन से ही प्लेसमेंट ड्राइव में नया रिकार्ड बनाया. आइटी की चार बड़ी कंपनियों ने 6064 छात्रों को नौकरी का ऑफर दिया. सबसे ज्यादा ऑफर विप्रो ने 1641 छात्रों को दिया. इसके बाद टीसीएस ने 1611, कॉग्निजैंट ने 1506 और इनफोसिस ने 1306 छात्रों को ऑफर दिया. यूनिवर्सिटी के फाउंडर चांसलर डॉ पारिवेंदर ने कहा कि वह इंडस्ट्री की जरूरतों को समझते हैं और बाजार की जरूरतों के अनुरूप निरंतर सिलेबस की समीक्षा करते रहते हैं.—————————अखिलेश यादव किट कैंपस मेंउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कलिंग इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज और किट यूनिवर्सिटी परिसर का भ्रमण किया. उन्होंने संस्थान के 25,000 देशज छात्रों को संबोधित किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री तृतीय किट इंटरनेशनल मॉडल यूनाइटेड नेशंस को भी संबोधित किया. इस कार्यक्रम में यूएनएफपीए और यूएस कॉन्सुलेट जेनरल की भी सहभागिता थी. किस के शिक्षा के जरिए सशक्तीकरण के मॉडल से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव काफी प्रभावित हुए.

Next Article

Exit mobile version