अभव्यिक्ति में आयोजित हुए कई कार्यक्रम
अभिव्यक्ति में आयोजित हुए कई कार्यक्रमबीआइटी पटना में हुआ है आयोजनएक नवंबर तक आयोजित होंगे कार्यक्रमलाइफ रिपोर्टर पटनाबीआइटी पटना में आइइइइ चैप्टर की तरफ से आयोजित तकनीकी फेस्टिवल अभिव्यक्ति के दूसरे दिन शनिवार को कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसमें से कई कंपीटिशन का प्रिलिम्स राउंड आयोजित हुआ जिसके विनर फाइनल राउंड में रविवार […]
अभिव्यक्ति में आयोजित हुए कई कार्यक्रमबीआइटी पटना में हुआ है आयोजनएक नवंबर तक आयोजित होंगे कार्यक्रमलाइफ रिपोर्टर पटनाबीआइटी पटना में आइइइइ चैप्टर की तरफ से आयोजित तकनीकी फेस्टिवल अभिव्यक्ति के दूसरे दिन शनिवार को कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसमें से कई कंपीटिशन का प्रिलिम्स राउंड आयोजित हुआ जिसके विनर फाइनल राउंड में रविवार को हिस्सा लेंगे.पोस्टर कंपीटिशन से हुई शुरूआतफेस्टिवल के उद्घाटन सत्र के बाद डिजाइनर नाम से पोस्टर कंपीटिशन का आयोजन किया गया. इसमें करीब 30 ग्रुपों ने हिस्सा लेते हुए टेक्नोलॉजी इन आर्म ऑफ नेचर थीम पर अपने पोस्टर को प्रदर्शित किया. इस इवेंट में पहले नंबर पर अदिति, अपूर्व, मेघा और रश्मि की टीम रही वहीं दूसरे नंबर पर अनामिका, तनुश्री और नेहा तथा शालिनी और प्रिया ने तीसरा स्थान हासिल किया. वहीं एपट्रीक्स में तूलिका सुमन और श्रेया विजेता बनी.कई इवेंट्स का हुआ आयोजनशनिवार को इस फेस्टिवल में कई इवेंट्स का प्रिलीमनरी सेशन का आयोजन हुआ. इसमें मल्टीज्म, कोडिंग, मैटलैब, ग्रुप डिस्कशन और क्विज इवेंट्स शामिल हैं. क्विज में टेक्नीकल इश्यू पर सवाल पूछे गये. इसमें सौ स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया. मैटलैब में इलेक्ट्रीकल डिपार्टमेंट के लिए कोडिंग की प्रक्रिया पर कंपीटिशन का आयोजन किया गया. जिसमें पचास स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया. मल्टीसिम इवेंट में इलेक्ट्रॉनिक सर्किट सॉफ्टवेयर इंपीमेंट को लेकर सवाल किये गये जिसमें सौ स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया. इसके अलावा कोडिंग में सी, सी प्लस प्लस, जावा से संबंधित प्रश्न किये गये. हर इवेंट्स के लिए करीब चालिस मिनट का समय तय किया गया था. ग्रुप डिस्कशन और केस स्टडी पर हुई चर्चाअभिव्यक्ति के दूसरे दिन ग्रुप डिस्कशन का भी आयोजन किया गया. इसमें ग्रुप डिस्कशन का इश्यू विल इंडिया सक्सीड इन इंपावरिंग ऑनलाइन इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इंटरनेट कनेक्टिवी और डॉवरी इज इविल बट सो इज द मिस्यूज ऑफ डॉवरी हरासमेंट लॉ था वहीं केस स्टडी टूरिज्म इन इंडिया और इनोवेशन इन इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी इश्यू पर था.