शॉपिंग फेस्टिवल में एस के इंटरप्राइजेज दे रहा आकर्षक गफ्टि

शॉपिंग फेस्टिवल में एस के इंटरप्राइजेज दे रहा आकर्षक गिफ्टफेस्टीव सीजन में बुकिंग पर मिल रहा है खास ऑफरलाइफ रिपोर्टर पटनाफेस्टीव सीजन में हर कोई अपने घर कुछ नया आइटम लाना चाहता है. इसलिए लोगों की डिमांड को देखते हुए बोरिंग रोड स्थित एस के इंटरप्राइजेज में खरीदारी करने पर सिल्वर क्वाइन से लेकर कार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 9:18 PM

शॉपिंग फेस्टिवल में एस के इंटरप्राइजेज दे रहा आकर्षक गिफ्टफेस्टीव सीजन में बुकिंग पर मिल रहा है खास ऑफरलाइफ रिपोर्टर पटनाफेस्टीव सीजन में हर कोई अपने घर कुछ नया आइटम लाना चाहता है. इसलिए लोगों की डिमांड को देखते हुए बोरिंग रोड स्थित एस के इंटरप्राइजेज में खरीदारी करने पर सिल्वर क्वाइन से लेकर कार जितने का मौका मिल रहा है. यहां टीवी और एसी जैसे कोई भी गैजेट खरीदने पर लोगों को गिफ्ट कुपन मिल रहा है. इसलिए लोगों की भीड़ बढ़ते जा रही है. क्योंकि शनिवार को यहां प्रभात खबर द्वारा शॉपिंग फेस्टिवल भी आयोजित किया गया. यहां लोगों ने एक से बढ़कर एक हिंदी गानों को आनंद उठाया. सायोनारा सायोनारा…, तुझ संग प्रीत लगायी सजना…, हम तो बेरूखी से डरते हैैं…, जैसे कई और गानों को सुनते हुए लोगों ने शॉपिंग का मजा लिया. सुहाने शाम में इन गानों को सुन हर कोई ठहर जा रहा था, जिससे लोगों की शॉपिंग का मूड बढ़ता गया. यहां ग्राहकों ने मौके फायदा उठाते हुए अपनी खरीदारी करने में जरा भी देरी नहीं की.कोटहमारे यहां दिवाली को देखते हुए कई तरह की ऑफर दिये जा रहे हैैं. यहां लोग खरीदारी करने पर डिस्काउंट कुपन मिल रहा हैै, जिसमें ऑफर के साथ-साथ गिफ्ट जितने का भी मौका मिल रहा है. यहां लोग सिल्वर क्वाइन से लेकर कार जीत सकते हैं. साथ ही सभी आइटम के रेट पर भी विशेष ऑफर मिल रहा हैै. एस के झा, ओनर, एस के इंटरप्राइजेजफेस्टीव सीजन में शॉपिंग करने का बेहतर मौका मिल जाता है. इसलिए हम फेस्टीव सीजन का ही इंतजार करते हैं, जिसमें कई तरह की शॉपिंग करना शुभ माना जाता है. साथ ही अभी खरीदारी करने पर अच्छी-खासी छुट भी मिल जाती है, जिससे आम लोगों को अच्छा फायदा हो जोता है. इसलिए अभी शॉपिंग कर रहे हैं. अयाज अहमद, सब्जी बागउपहार जीतने के लिए whatsapp करें इस फॉर्मेट में customer name #shop no#bill no# इस नंबर पर 8228089900जैसे यदि आपके दुकान का नंबर 128 है और आपका नाम मोहन कुमार और बिल नंबर 1234 हे तो आपका whatsapp होगा -मोहन कुमार #128#1234# या एसएमएस करें इस फॉर्मेट में pksf< space > दुकान का नंबर < space > ग्राहक का नाम भेज दें 5676774जैसे – यदि आपके दुकान का नंबर 128 है और अापका नाम मोहन कुमार और बिल 1234 है तो आपका एसएमएस होगा pksf 128 mohan kumar.

Next Article

Exit mobile version