प्रतिभा खोज सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा नौ को
प्रतिभा खोज सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा नौ को पटना. एससीइआरटी की ओर से 2016 के लिए आयोजित प्रतिभा खोज सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा नौ नवंबर को होगी. इसमें बिहार से लगभग 90 हजार परीक्षार्थी भाग लेंगे. कक्षा 10 की राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति में 29356 परीक्षार्थी और कक्षा आठ के लिए आयोजित परीक्षा में […]
प्रतिभा खोज सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा नौ को पटना. एससीइआरटी की ओर से 2016 के लिए आयोजित प्रतिभा खोज सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा नौ नवंबर को होगी. इसमें बिहार से लगभग 90 हजार परीक्षार्थी भाग लेंगे. कक्षा 10 की राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति में 29356 परीक्षार्थी और कक्षा आठ के लिए आयोजित परीक्षा में 60063 बच्चे भाग लेंगे. इसके लिए पटना जिले में 16 सेंटर बनाये गये हैं. एससीइआरटी के आरबी पासवान ने बताया कि सभी परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड जिला कार्यालय में भेज दिया गया है. बच्चे रविवार को भी स्कूल से एडमिट कार्ड ले सकेंगे. जिन्हें एडमिट कार्ड नहीं मिला है, वह स्कूल या जिला कार्यालय से संपर्क कर एडमिट कार्ड ले सकेंगे. परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थी 500 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति ले सकेंगे.