नहीं थम रहा डेंगू का डंक
नहीं थम रहा डेंगू का डंकशनिवार को बिहार में 10 मरीजों में मिला डेंगू का लक्षण- नेहरू नगर में बढ़ रहे डेंगू के मरीज, अब तक चार मरीजों में दिखा लक्षणसंवाददाता, पटनानेहरू नगर कॉलोनी में शनिवार को चार लोगों में डेंगू का लक्षण पाया गया. राजधानी में डेंगू मरीजों की संख्या में दिन-प्रतिदिन इजाफा होती […]
नहीं थम रहा डेंगू का डंकशनिवार को बिहार में 10 मरीजों में मिला डेंगू का लक्षण- नेहरू नगर में बढ़ रहे डेंगू के मरीज, अब तक चार मरीजों में दिखा लक्षणसंवाददाता, पटनानेहरू नगर कॉलोनी में शनिवार को चार लोगों में डेंगू का लक्षण पाया गया. राजधानी में डेंगू मरीजों की संख्या में दिन-प्रतिदिन इजाफा होती जा रही है. यह सिलसिला थम नहीं रहा है. लेकिन, जिम्मेवार अधिकारी चुप्पी साधे हुए है. इतना ही नहीं प्रशासन की ओर से एक बार भी न तो दौरा किया गया और न ही फोन कर जानकारी ली गयी. जानकारी देते हुए कॉलोनी के संतोष कुमार ने बताया कि नेहरू नगर में अकेले चार मरीज मिले हैं. उन्होंने बताया कि कॉलोनी के लोग प्रशासन से इसकी शिकायत किये हैं बावजूद आज फौगिंग नहीं करायी गयी. सफाई, पानी निकासी जैसे बंदोबस्त नहीं होने के चलते यहां मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया हैं. उधर शनिवार को पीएमसीएच में डेंगू का रिपोर्ट आया, जिसमें 10 मरीजों में डेंगू के लक्षण पाये गये. जानकारी देते हुए पीएमसीएच के प्रिंसिपल डाॅ एसएन सिन्हा ने बताया कि 10 में से पटना के 6 मरीजों में डेंगू पाया गया है, वहीं बाकी के चार मरीज जहानाबाद व औरंगाबाद के हैं.