जागरूकता से ही आपदा में कमी लाया जा सकता : सन्हिा

जागरूकता से ही आपदा में कमी लाया जा सकता : सिन्हासंवाददाता, पटनाबिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने कहा है कि जागरूकता से ही आपदा की मार को कम किया जा सकता है. वे शनिवार को मानवजनित आपदा की सलाहकार समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे. स्थानीय होटल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 10:58 PM

जागरूकता से ही आपदा में कमी लाया जा सकता : सिन्हासंवाददाता, पटनाबिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने कहा है कि जागरूकता से ही आपदा की मार को कम किया जा सकता है. वे शनिवार को मानवजनित आपदा की सलाहकार समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे. स्थानीय होटल में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपदा से बचाव के लिए प्राधिकरण ने पांच महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सलाहकार समिति का गठन किया है. मानव जनित आपदा पर गठित सलाहकार समिति की यह प्रथम बैठक है. आनेवाले समय में प्राधिकरण द्वारा किये जाने वाले कार्यों की रूप रेखा एवं योजना तैयार की जायेगी. उन्होंने कहा कि प्राय: सभी आपदाओं में मानवीय हस्तक्षेप का अंश होता है. उन्होंने जागरूकता एवं जन–शिक्षण के महत्व पर भी विशेश बल दिया. पुलिस महानिदेशक (अग्निशाम सेवा एवं गृह रक्षा वाहिनी) पी एन राय ने अग्नि सुरक्षा एवं सड़क सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण बिंदुओं एवं सुरक्षा उपायो के विषय में अपने विचार रखे. सलाहकार समिति में मेजर जेनरल वीके नायक वीवी संत, डा माधुरी शेरोन, डॉ डी एम दिवाकर, डॉ राकेश दुबे, डॉ विजय शिल गौतम, डॉ ए के सिन्हा, डॉ आर के दवे, आरसी शर्मा, हरिश बालासुब्रमणी, कमांडेंट एनडीआरएफ विजय सिन्हा आदि शामिल हैं. कार्यक्रम में विशाल वासवानी, डॉ मधुबाला, ने प्राधिकरण के सदस्य डॉ यू के मिश्र, उपाध्यक्ष के विशेश कार्य पदाधिकारी अनिल सिन्हा, सचिव नरेश पासवान एवं प्राधिकरण के अन्य पदाधिकारी शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version