झूठा वादा कर रहे हैं नीतीश कुमार: सुरेश
पटना : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश रूंगटा ने कहा है कि वोट के लिए कितने झूठे वादे करेंगे नीतीश कुमार. बिहार की जनता ने जांच–परख लिया है . अब वह झांसे में आने वाली नहीं है. अलकतरा घोटालेबाज के साथ गठबंधन कर पुन: मुख्यमंत्री बनने पर नीतीश कुमार सूबे में ऐसी सड़के […]
पटना : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश रूंगटा ने कहा है कि वोट के लिए कितने झूठे वादे करेंगे नीतीश कुमार. बिहार की जनता ने जांच–परख लिया है . अब वह झांसे में आने वाली नहीं है.
अलकतरा घोटालेबाज के साथ गठबंधन कर पुन: मुख्यमंत्री बनने पर नीतीश कुमार सूबे में ऐसी सड़के बनाने का वादा कर रहे हैं, जिस पर चलने से लोगों के पांव गंदे नहीं होंगे. उन्हें अभी साफ सुथरी सड़को का निर्माण करने से कौन रोक रहा था .
क्यों नहीं किया . भविष्य में कैसे करेंगे. बिहार की जनता इस बात को अच्छे जानती है कि राज्य में सड़कों का निर्माण सरकार में जब भाजपा के मंत्री थे, उस काल में ही हुआ था.